छत्तीसगढ़

समय-सीमा की बैठक

मिलेट फसलों का रकबा बढ़ाने किसानों को समय पर उपलब्ध कराएं खाद बीज सुकमा 09 मई 2023/ कलेक्टर श्री हरिस. एस ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के गौठानों में गोबर खरीदी की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। जिले के 53 गौठानों में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेकर शेष गोठानों को भी जल्द से जल्द मल्टी एक्टिविटी से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने रीपा के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उत्पादकों को गुणवत्ता बरकार करने और उत्पादित सामानों की पैकिजिंग करके स्थानीय बाजारों में आमजनों के उपयोग के लिए निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने कहा।
उन्होंने गोबर पेंट की उत्पाद और विक्रय के संबंध में जानकारी ली और पेंट के गुणवत्ता को ध्यान में रखकर उत्पादन करने को कहा। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक ब्लॉक में गोबर पेंट यूनिट स्थापित की जाएगी, इसके लिए स्थल चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने शिक्षा विभाग में स्कूल जतन योजना के तहत् की जा रही निर्माण कार्य को मई माह तक पूर्ण करने के साथ ही रंग रोगन में एकरूपता रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अनुपयोग छात्रावास भवनों, आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त भवनों को शाला प्रारंभ से पूर्व मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के तीनों विकासखण्डों के समर कैम्प में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। बेरोजगारी भत्ता के आवेदनों को तीन दिवस के भीतर सत्यापन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हितग्राहियो को कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारियों से अवगत कराने कहा। उन्होंने केसीसी कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों और पंजीकृत किसानों की जानकारी ली।
बैठक में क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलेट फसलों के रकबा बढ़ाने, अच्छी पैदावार के संबंधी चयनित किसानों को प्रोत्साहित करके उन्हें प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देकर समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। फसलों की निगरानी और कटाई संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है। वहीं कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत विभाग को समन्वय कर मिलेट फसलों के रकबा को बढ़ाने में सहभागिता निभाने कहा। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग को जिले में सुपोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए आमजनों को मिलेट फसलों के प्रति जनजागरूक करने कहा।
बैठक में चयनित तीन आदर्श ग्राम में हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत और अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कर तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के आवेदनों के निराकरण के संबंध में चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *