धुआं रहित चूल्हा सहित लकड़ी लाने, चूल्हा फूकने, आंखो मे जलन से मिली मुक्ति
बीजापुर 09 मई 2023- स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत गोबरधन योजना से सामुदायिक गोबर संयत्र का स्थापना भोपालपटनम विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रूद्रारम में वर्ष 2020-21 में किया गया है। गोबर गैस सयंत्र की स्थापना हेतु आवेदन रूद्रारम के राउतपारा निवासी किसान श्री अप्पाजी गणपत एवं अन्य 4 परिवारों ने सामुहिक रूप से किया था। इन परिवारों की महिलाओं ने धुआरहित गोबर सयंत्र की विशेषताओं से अवगत होकर सयंत्र स्थापित करने के लिए घर के मुख्यिा लोगो को प्रेरित किया क्योकि चूल्हा फूकने में काफी मशक्कत और परिशानियों का सामना घर के गृहणियों को करना पड़ता था। सबसे पहले तो जंगल से लकड़ी लाओ, फिर चूल्हा जलाने समय निकलने वाली धुआ आंखो में जलन सहित कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इन घरों की महिलाएं काफी प्रसन्न है क्योंकि धुआरहित चूल्हा से अब भोजन बना रहे हैं अब महिलाओं को जंगल से लकड़ी लाने, लकड़ी एकत्रित करने, लकड़ी फाड़ने सहित धुआ से मुक्ति मिली है। वहीं संयत्र से निकलने वाले अपशिष्ट को सभी परिवार अपने खेतों में खाद के रूप में उपयोग करते हैं। गोबर गैंस संयत्र पूरी तरह से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद करता है।
जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें -कलेक्टर साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
बीजापुर 09 मई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए विकास कार्यों का नियत समय में गुणवत्तापूर्वक कार्य को पूर्ण करने शासन की समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एजेंडावार विभागीय समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित सभी आवश्यक मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है उसे सुगमतापूर्वक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने के लिए वृहदस्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सभी ब्लाक मुख्यालय में करने एवं जिला अस्पताल के अनुभवी डाक्टर एवं विशेषज्ञों द्वारा सभी प्रकार के ईलाज एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इसी तरह पशुधन विभाग को भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने सहित आवश्यक टीकाकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने स्कूल, आश्रमों में पेयजल की स्थिति, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने सहित महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन व्यापक रूप से करने, सभी गौठानों में नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन एवं विक्रय सहित गौठानों में आजिविकामूलक गतिविधियों का नियमित संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिलास्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
शिक्षक और शिक्षादूतों को मिल रहा “सबक”
बुनियादी शिक्षा के साथ शाला प्रबंधन की गतिविधियां सीख रहे शिक्षकपांच चरणों में आयोजित हो रहा ष्सबकष् प्रशिक्षण
बीजापुर 09 मई 2023-जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर “सबक”में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और पुनः संचालित शालाओं के शिक्षक और शिक्षादूत बुनियादी ज्ञान और शाला प्रबंधन को मजबूत बनाने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्राथमिक शालाओं के शिक्षक 10 दिन, माध्यमिक शालाओं के शिक्षक 12 दिन और पुनः संचालित शालाओं के शिक्षादुतों के लिए 25 दिन का सबक प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के एजुकेशन सिटी में प्रारम्भ किया गया है । प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य को पूरा करने, असर सर्वे के रिपोर्ट के आधार पर भाषा और गणित कौशल की गुणवत्ता में वृद्धि का लक्ष्य, सरल कार्यक्रम के जरिये मूलभूत ज्ञान और दक्षता को विकसित, टीएलएम निर्माण, शाला प्रबंधन, शाला विकास समिति के क्रियान्वयन, सीख कार्यक्रम के तहत “पिटारा” के उपयोग, अबेकस की गतिविधियों से गणितीय कौशल का विकास, लर्निग ऑउटकम्स, खिलौना निर्माण, ऑनलाइन प्रविष्टि एवं शिक्षा विभाग की विभिन्न एप्प की जानकारी, स्मार्ट क्लास, रीड अलोंग, पाठ्यक्रम संचालन, प्रिंट रिच वातावरण एवं विषय आधारित गुणात्मक लक्ष्य के साथ प्रशिक्षण की रूपरेखा तय कर बहुआयामी प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। प्रथम चरण में लगभग 500 शिक्षक और शिक्षादूतों के साथ प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य गुणवत्ता को प्राप्त करना – श्री बलीराम बघेल, शिक्षक प्रशिक्षण सबक के बारें में जानकारी देते हुए डीईओ श्री बलीराम बघेल ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मंशाअनुरूप जिले में शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावि बनाने प्रशिक्षण का आयोजना किया गया है। लगभग 50 दिनों तक प्रशिक्षण आयोजित होगा जिसमें पांच चरणों में शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। बुनियादी शिक्षा और शाला प्रबंधन की स्थिति को सुधारने के लिए प्रशिक्षण का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण से शिक्षा की गुणवत्तास्तर और शालेय गतिविधियों को संचालित करने में काफी लाभ होगा।
स्थानीय मास्टर टेनर्स के साथ एनजीओ भी दे रहे प्रशिक्षण- प्रशिक्षण के नोडल श्री जाकिर खान एपीसी ने जानकारी में बताया शिक्षादूतों और शिक्षकों के 50 दिवसीय प्रशिक्षण में स्थानीय मास्टर्स टेनर्स के साथ अबेकस मास्टर माइंड शिक्षार्थ ट्रस्ट युनिसेफ एवं प्रथम की टीम द्वारा गणितीय कौशल बुनियादी दक्षता टीएलएम निर्माण सीख गतिविधियों को संचालित करने प्रभावी रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।