बतौली से आई बच्चियों को मिलेगा स्कूल-छात्रावास में दाखिला, तीन दिव्यांगों को आवेदन पर तुरंत मिली ट्राइसाइकिल, तीन की पेंशन आवेदन भी स्वीकृत
दूरस्थ पहाड़ी गांव भकुरमा से पहुंचे ग्रामीणों की स्कूल की मांग पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की मांग और आवश्यकताएं, मिले 110 आवेदन
अम्बिकापुर 9 मई 2023/ कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार को विभिन्न मांगों और आवश्यकताओं के निराकरण को लेकर कुल 110 आवेदक पहुंचे। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सभी आवेदकों से संवाद कर उनके आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जनदर्शन में जनपद लुण्ड्रा के गेरसा गांव से आए ग्रामीण नधिया ने पानी की समस्या के निराकरण हेतु सामूहिक ट्यूबवेल खनन के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद लुण्ड्रा और ईई पीएचई को सामूहिक ट्यूबवेल खनन में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विकासखंड बतौली से अपनी अभिभावक के साथ पहुंची बच्चियों सनियारो, मनियारो और दुलारी को कलेक्टर की संवेदनशीलता का साथ मिला। माता पिता के निधन के बाद बच्चियों की शिक्षा की चिंता लेकर आई अभिभावक ने अपनी बात कलेक्टर के समक्ष रखी। कलेक्टर ने तुरंत बच्चियों का दाखिला स्कूल और छात्रावास में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसी तरह कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे लखनपुर तहसील, ग्राम लहपटरा के दिव्यांग भज्जु राम चौधरी, दरिमा तहसील, ग्राम करजी माझापारा के जय श्री ठाकुर और ग्राम बासेन के श्री दयाराम को आवेदन के तुरंत बाद ही कलेक्टर के निर्देश पर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। इसके साथ ही दिव्यांग श्री दयाराम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाकर कर दिया गया। कलेक्टर ने स्वयं दिव्यांगजनों से बात करके उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा की और शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर ने जनदर्शन में पेंशन के संबंध में मिले सभी आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश उप संचालक समाज कल्याण को दिए। जिसके पालन में 03 आवेदकों को परीक्षण उपरांत पात्र पाए जाने पर पेंशन स्वीकृति आदेश सौंपा गया। इसी कड़ी में विकासखंड उदयपुर के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र भकुरमा गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने गांव में ही स्कूल शुरू किए जाने की मांग रखी जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से चर्चा की और सर्व संबंधितों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम बखनाखुर्द की रहने वाली श्रीमती सिंधु राजवाड़े और अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र की श्रीमती भगवती नाग को कलेक्टर द्वारा तत्काल नवीन राशनकार्ड प्रदान किया गया।