छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के घोषणाओं की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा पर जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा अमल

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

कवर्धा, 09 मई 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात के दौरान जिले में किए गए घोषणाओं पर अमल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं पर कार्रवाई करते हुए कार्य में प्रगति आई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा एवं उनके निर्देशों के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा प्राथमिकता में शामिल है इसे जल्द ही पूरा करे। जिन कार्यों की प्रक्रिया बढ़ी है उसका रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट करे। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, सुश्री दिप्ती गौते, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सुश्री आकांक्षा नायक, श्रीमती लेखा अजगल्ले सहित सर्व एसडीएम, जनपद सीईओ और विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने एवं मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हांकित जमीन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की एवं अब तक हुई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कवर्धा राजस्व अधिकारी ने बताया कि कवर्धा शहर के समीप बीज निगम के पास मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। इसके अलावा कलेक्टर श्री महोबे ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल 5 और नए स्कूल खोलने, ग्राम कुण्डा में महाविद्यालय, इंदौरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने, सहित अन्य पुल-पुलिया निर्माण और सिचाई परियोजना के लिए घोषणाएं की संबंधित विभाग द्वारा की जा रही कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने चिल्फी, रेंगाखार जंगल में स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण की स्थित की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री महोबे ने सिचाई परियोजना क्रांति जलाशय के संबंध में जल संसाधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि शासन की योजना के तहत जिसमे भर्ती प्रक्रिया की जानी है उसमे माननीय उच्च न्यायालय के गाइड लाइन का पालन करते हुए उसका उल्लेख करे। उन्होंने आगामी भर्ती को ध्यान रखते हुए अभ्यर्थियों के फिजिकल एक्टिविटी के लिए मैदान को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीएम और तहसीलदार को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, स्कूल और छात्रावास में रनिंग वॉटर शत प्रतिशत होना चाहिए। जिस गांव में टंकी का निर्माण किया गया है वहां जांच करे। पाईप लाईन हितग्राहियों के घर तक पहुंचना चाहिए। जिन गांव में शत प्रतिशत कार्य हो गए है वहां पंचायत को हैंड ओवर करे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं सभी का शत-प्रतिशत निराकरण करें। इसमें त्रुटि नही होना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने समय सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बकोदा के स्कूल मरम्मत कार्य करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। ग्राम जामुन पानी में वन अधिकारी पट्टा से बेदखल किए जाने के शिकायत पर एसडीएम को स्वयं गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए बारदाने की गिनती कर एकत्रित करने के निर्देश दिए। वही ग्राम दशरंगपूर में नव निर्मित खाद गोदाम प्रारंभ करने प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *