रायपुर, मई 2023/जिले में खनिज न्यास मद के तहत हों रहे कार्यो के साथ-साथ संभावित वार्षिक प्राप्ति तथा प्राप्त आबंटन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज कलेक्टोरेट रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत स्वीकृत किये गए एजेंसीवार कार्यो की समीक्षा की।बैठक में उन्होंने डीएमएफ मद से स्वीकृत विभिन्न कार्यो को तेजी से पूरा करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए। उन्होंने किसी भी कारण से पूरे न हो सकने वाले कामों को चिन्हांकित कर उन्हें निरस्त करने को भी कहा। डॉ. भुरे ने डीएमएफ मद से पूरे हो चुके सभी कामों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण-पत्र भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देंश क्रियान्वयन एजेंसियों को दिये।
बैठक में उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से खनन से प्रभावित गांवो के लिए डीएमएफ मद से विकास योजनाएं बनाने के निर्देंश दिए,ताकि आगामी शासी परिषद की बैठक में चर्चा कर अनुमोदन किया जा सके।उन्होंने डीएमएफ के प्रावधानों के अनुसार उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में 60 प्रतिशत और अन्य क्षेत्रों में 40 प्रतिशत राशि ही खर्च करने के सख्त निर्देंश अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री आकाश छिकारा,सहायक कलेक्टर श्री जयंत नाहटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए।