छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणा के तहत 26 सामाजिक भवन एवं आहाता निर्माण के लिए हितग्राहियों को 3 करोड़ 3 लाख रूपए की राशि के स्वीकृति आदेश पत्र सौंपा

राजनांदगांव, मई 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजनांदगांव प्रवास के दौरान राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजस्व विभाग अंतर्गत भेंट-मुलाकात दौरान की गई घोषणा के तहत 26 सामाजिक भवन एवं आहाता निर्माण के लिए 3 करोड़ 3 लाख रूपए की राशि का स्वीकृति आदेश पत्र हितग्राहियों को प्रदान किए। जिसमें आदिवासी धु्रव गोंड समाज जैतगुडरा के बहुउद्देशीय सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, साहू समाज अछोली के सामाजिक भवन व बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए 30 लाख रूपए, सतनामी समाज राजनांदगांव के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, पारधी समाज कोलिहापुरी के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, मुसलमान समाज डोंगरगांव के कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपए, निषाद समाज सिंगदई के छात्रावास निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, गुप्ता समाज डोंगरगांव के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, कंवर समाज डोंगरगांव के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज ओडारबांध के सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ब्राम्हण समाज डोंगरगांव के सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ठेठवार यादव समाज डोंगरगांव के सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, बौद्ध समाज डोंगरगांव के सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रूपए, सेन समाज बिल्हरी के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, पटेल कोसरिया मरार समाज डोंगरगढ़ के सभागार शेड निर्माण के लिए 12 लाख रूपए, मुस्लिम समाज डोंगरगढ़ के शादी समारोह हेतु सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपए, कुम्भकार समाज डोंगरगढ़ के शेड एवं ब्राउण्ड्री निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, कच्छ गुर्जर गुजराती समाज डोंगरगढ़ के स्टेशन रोड स्थित भवन के प्रथम तल का हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, सरयुपानी ब्राम्हण समाज डोंगरगढ़ के निर्मित भवन में अतिरिक्त कमरा एवं बाउन्ड्रीवाल के लिए 15 लाख रूपए, पवार क्षत्रिय समाज डोंगरगढ़ के प्रथम तल में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पंचायत बेलगांव के सामुदायिक भवन निर्माण (साहू पारा) के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत आलीवारा के सामुदायिक भवन निर्माण (लोधी पारा) के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत धौराभाठा के ग्राम खैरी ग्राम पंचायत धौराभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण (लोधी पारा) के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कन्हारडबरी के सामुदायिक भवन निर्माण (लोधी पारा) के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कातलवाही के सामुदायिक भवन निर्माण (लोधी पारा) के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बोरतलाव के सामुदायिक भवन निर्माण (बौद्ध पारा) के लिए 10 लाख रूपए तथा ठेठवार यादव समाज कलडबरी के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *