छत्तीसगढ़

जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए : कलेक्टर

  • तेज गर्मी को देखते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने सभी आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश
  • खेल शिविर की तैयारी करने कहा
  • समर कैम्प की मॉनिटरिंग करें सभी जिला स्तरीय अधिकारी
  • सभी नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने कहा
  • मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों की हो सहभागिता
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    राजनांदगांव 10 मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ड्राय क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहां वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तेज गर्मी को देखते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने सभी आवश्यक तैयारी करने कहा। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सभी हेण्डपंप एवं नल-जल योजना की जानकारी ली। कलेक्टर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी एसडीएम को धरना, रैली के संबंध में पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए। ऐसे स्थानों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में खेल शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय से सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चों के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग सभी जिला स्तरीय अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार को करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदनों का सत्यापन शीघ्र करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हमर परिवार हेलमेट परिवार अभियान अंतर्गत सभी नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही चार पहिया में चलने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सीट बैल्ट अनिवार्य लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आपके एक प्रयास से किसी का जीवन सुरक्षित हो सकता है। इसके लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता होनी चाहिए। अभियान में एनजीओ के साथ समाजसेवी संस्था को भी शामिल करें। इसके लिए व्यवस्था बनाते हुए कार्य करें तथा गंभीर कुपोषित बच्चों को समय पर सुपोषण किट का वितरण करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निजी डॉक्टरों की बैठक लेकर सभी जेनेरिक दवाईयों को पर्ची में लिखने के संबंध में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से सस्ती दवा योजना का लाभ ले सके। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गति लाने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया जा रहा है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने 13 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के माध्यम से समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण करने कहा है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग में लंबित समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा फोरम है, जहां लोगों को बिना कोई खर्च के साथ सहज और सुलभ न्याय उपलब्ध होता है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए। कलेक्टर ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से लगाएं। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल भवनों, सभी शासकीय कार्यालयों, पंचायत भवनों, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने कहा है। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणा और स्वीकृति के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को भूमि आबंटन के कार्य को प्राथमिकता में शामिल करें। बैठक में कलेक्टर ने जर्जर सड़कों की पेंच वर्क व मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र करने कहा है। कलेक्टर ने विभिन्न लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में लंबित पत्रों का निराकरण समय-सीमा में अनिवार्य रूप से करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा एवं श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *