बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित
कवर्धा, 10 मई 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जिला कौशल विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। प्राधिकरण द्वारा ऐसी योजना संचालित होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग रोजगार से जुड़ सके। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला कौशल समिति के सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल प्रशिक्षण के लिए कुल 605 युवक, युवतियों एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कुल 120 युवक, युवतियों के कौशल प्रशिक्षण के लिए लक्ष्य रखा गया। कलेक्टर ने लाईवलीहुड कॉलेज में रोजगार मेला लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेला में पिछले वर्षो में किए गए कार्यो और आने वाले दिनों में किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्य और रोजगार के अवसरों से अवगत कराएं। कलेक्टर ने इस रोजगार मेला में संबंधित अन्य विभागों को भी शामिल होने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजागरी भत्ता योजना में प्रतिमाह 2 हज़ार 500 रूपये भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत शीघ्र ही लाईवलीहुड कॉलेज महराजपुर में काउंसलिंग कर निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलें में पंजीकृत शासकीय व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता आईटीआई, पॉलीटेक्निक एवं अन्य शासकीय संस्थानों में भी बेरोजगारी भत्ता योजना में पात्र हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रचार-प्रसार कर शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण योजनाओं और उनके लाभ के बारे में युवाओ को जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन क्षेत्रों का चयन करे जिसमे लोगों को रुचि हो और रोजगार के अधिक अवसर मिले। कलेक्टर ने कहा कि जिले में गुड़ फैक्ट्री और राईस मिल संचालित है। इन गुड़ फैक्ट्री और राईसमिल में स्कील मजदूर की जरूरत होती है, इसके लिए भी कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण प्रारंभ करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने योजना के अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज महराजपुर में उपलब्ध आवश्यक अधोसंरचना एवं लैब के अनुरूप प्रशिक्षण के लिए रूचि के अनुरूप चैनल पार्टनर का चयन कर शीघ्र ही कौशल प्रशिक्षण सभी पंजीकृत कोर्स में प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कौशल समिति के सदस्यों से कहा कि लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गतिविधियों का अवलोकन करे और अपने सुझाव भी प्रस्तुत करे। इसके साथ ही आसपास के युवाओं के प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करे। बैठक में सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण कबीरधाम द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, जिला कौशल समिति के जनप्रतिनिधि सदस्य पार्षद नगरपालिका परिषद कवर्धा श्री नरेन्द्र देवागन, पार्षद नगर पंचायत पिपरिया श्री शत्रुहन साहू, सरपंच खैरझिटीकला श्री पवन चंद्रौल, जनपद सदस्य कवर्धा श्री पंचू कोसरिया, सहायक संचालक कौशल विकास कबीरधाम, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज कबीरधाम उद्योग विभाग, एम डी. शक्कर कारखाना, लीड बैंक, आई.टी.आई. पॉलीटेक्निक, कृषि विज्ञान केन्द्र, रोजगार विभाग के अधिकारी, प्रतिनिधिकर्ता उपस्थित रहे।