दुर्ग 10 मई 2023/चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कचौँदूर, दुर्ग मे आज पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई । इस केंद्र का शुभारम्भ ज़िले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी. के. पात्रा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर, उप अधीक्षक डॉ. कुलदीप सांगा एवं जिले के सी.एस. पी. श्री विवेक बैंकर, सभी विभागध्यक्ष ,चिकित्सा शिक्षक, नर्सिंग व अन्य स्टॉफ भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ अंचल के इस अग्रणी चिकित्सा महाविद्यालय में बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार किया जाता है और जटिल ऑपरेशन भी किए जाने लगे हैं, ऐसे में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित होने से अस्पताल के स्टॉफ की सुरक्षा के साथ ही मेडिको-लीगल केसेस की त्वरित चिकित्सा सुचारु रूप से की जा सकेगी ।
संबंधित खबरें
सोलर लाईट से जगमग हुए चौक-चौराहे एवं बाजार
बिलासपुर, दिसम्बर 2022/विकासखण्ड तखतपुर के गांवों के चौक-चौराहों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के लिए क्रेडा के माध्यम से सोलर हाईमास्ट लाईटे लगाई गई है। इनमें बरगन, कंचनपुर, राम्हेपुर, सांवतपुर, छिरहाकापा, देवतरा, पण्डाकापा और सिलतरा गांव शामिल है। इन गांवों के चौक-चौराहों एवं साप्ताहिक बाजारों में सोलर हाईमास्ट लाईट लगायी गयी है। लाईट लग जाने से […]
हेलीपैड पर स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री उनके पास गए और बच्चों से बात कर उनके स्कूल और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
भेंट-मुलाकात : ग्राम बलौदा हेलीपैड पर स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री उनके पास गए और बच्चों से बात कर उनके स्कूल और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
*ग्राम पंचायतों से 55.19 लाख रूपये की बकाया वसूली*
बिलासपुर, सितम्बर 2022/जिले के 483 ग्राम पंचायतों में छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 77 के प्रावधानों के अनुरूप अनिवार्य कर, वैकल्पिक कर एवं फीस की वसूली की कार्यवाही की जा रही है। कर वसूली की लक्ष्य पूर्ति हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम […]