बीजापुर 10 मई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने, राजस्व अधिकारियों के कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत तहसील वार अविवादित नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का नियत समय में निराकृत करने आरआरसी वसूली हेतु नोटिस तामील कर वसूली का कार्य करने, आरबीसी 6-4 के तहत मानव क्षति, पशु क्षति, फसल क्षति के प्रकरणों का सही-सही आकलन कर मुआवजा स्वीकृत करने, ई-कोर्ट में कुल दर्ज केस निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। मसाहती/असर्वेक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण के कार्यों में प्रगति लाने अभिलेख शुद्धता, ऑनलाईन नामांतरण, व्यवर्तित वार्षिक भू-भाटक वसूली, नक्सा नवीनीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं जिले में पदस्थ परीविक्षाधीन पटवारियों के परीक्षा अवधिपूर्ण होने पर नियमितीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मतदान केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए समस्त तहसीलदारों को सुविधाओं की जानकारी लेने स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने को कहा ताकि समय पर मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके, मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक लाने ले जाने, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने सहित तहसील एवं अनुभाग स्तर पर लंबित निर्वाचक नामावली के तहत फार्म 6,7 एवं 8 को निराकृत करने निर्वाचक नामावली को दुरूस्त कर मतदाता सूची का वाचन ग्राम सभा में कराने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, सहित समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक
बीजापुर 10 मई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का समीक्षा बैठक लिया। सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय बीजापुर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिला चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराने सहित अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, सभी वार्डों में पंखा, कुलर चालू हालत में रखने सहित आवश्यक मरम्मत की स्थिति को बताने तथा समय-सीमा में आवश्यक मरम्मत कराने की बात कही। वहीं मरीजों एवं उनके परिजनों से सहयोगात्मक रवैया रखने उन्हे आवश्यक मदद करने के भी निर्देश दिए। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सेक्टर वार-विकासखण्ड-वार, समस्त गतिविधियों की गहन समीक्षा करते हुए गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेहतर से बेहतर और निरंतर कार्य करने की समझाईस दी गई। जिसमें गर्भवती माताओं का नियमित जांच एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने एएनसी चेकअप करते समय सभी आवश्यक जांच करने शतप्रतिशत एएनसी करने और प्रथम एएनसी चेकअप के दौरान गर्भवती माताओं को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुऐ उनको लाभान्वित करने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, बनवाने के लिए प्रेरित करने और दस्तावेज बनाने में आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित न हो। वहीं सुदूर क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में कम एएनसी रजिस्ट्रेशन वाले चिन्हाकिंत स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने डीपीएम को निर्देश दिए। एवं एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मुख्यालय में रहने हेतु दिशा-निर्देश दिए। शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके तहत हाई रिस्क प्रेगनेंशी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए हाईरिस्क प्रेगनेंशी वाली गर्भवती को चिन्हांकित करने एवं शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने, संस्थागत प्रसव के लाभ के बारे में जागरूकता लाने एवं शासन से मिलने वाली लाभ के बारे में बताने को कहा। नजदीकी स्वास्थ्य केद्रों में 15 दिवस पूर्व प्री बर्थ वेटिंग में गर्भवती को भर्ती कराने के निर्देश दिए।
एरापल्ली, इलमिड़ी, आवापल्ली सहित विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अर्न्तगत संस्थागत प्रसव की संख्या बहुत कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी समय में शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने को कहा। गर्भवती महिलाओं का कौंसलिंग करा कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्युदर पर कमी लाने संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। गर्भवती माता एवं बच्चों को समस्त टीकाकरण सयम पर कराने के निर्देश दिए। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए। वहीं आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत लोगों को बनाने एवं सभी अस्पतालों में आईपीडी के विरूद्ध आयुष्मान कार्ड का क्लेम को बढ़ाने के लिए मरीजों से आवश्यक दस्तावेज समय पर मंगाने को कहा। टीबीमुक्त बीजापुर अभियान के तहत टीबी जांच को बढ़ाने लक्षण दिखने पर टीबी जांच कराने लागो में जगारूकता लाने के निर्देश दिए। वहीं कुष्ठ रोग के प्रति लोगो में धारणा को बदलने बीमारी का जांच और ईलाज निःसंकोच कराने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा मलेरिया क्लीनिक का संचालन करने, मलेरिया जांच करने, हाट बाजार क्लीनिक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, डेंगू के जांच करने के निर्देश दिए। तंबाकू मुक्त बीजापुर हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार और लोगों को तंबाकु सेवन का दुष्प्रभाव को बताने के निर्देश दिए।
प्रत्येक माह स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों का नियमित समीक्षा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. वाय के ध्रुव, डीपीएम सहित समस्त बीएमओ, बीपीएम, हेल्थ सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिला अस्पताल के डॉक्टर्स मौजूद थे।
एक वर्षीय निःशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी युवाओं से आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 10 मई 2023- हॉस्पिटैलिटि सेक्टर में रोजगार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए, जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के कम से कम 12वीं उर्त्तीण युवाओं को निःशुल्क हास्टल मैंनेजमेंट कोर्स रायपुर में 1 वर्षीय पाठ्यक्रम शिक्षा प्रदाय किये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी युवाओं से 25 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया जा सकता है। इच्छुक युवा कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कलेक्टर परिसर प्रथम तल कक्ष क्रमांक डी-19 बीजापुर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाइट http://bijapur.gov.in पर उपलब्ध है एवं मोबाईल नम्बर 9301792157, 7746859563, 6260308120 में संपर्क कर सकते हैं।
दुर्घटना के दौरान कटे हुए नाक का सफलतापूर्वक आपरेशनमरीज विजय बोरला की चेहरे पर आई मुस्कान
बीजापुर 10 मई 2023- जिला अस्पताल बीजापुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने डॉक्टरों की टीम पूरी टीम भावना से कार्य कर रही है। इस बात को स्वस्थ्य हुए मरीज बेहतर ढंग बताते हुए अपना अनुभव साझा करते हैं ऐसे ही बासागुड़ा निवासी एक मरीज श्री विजय बोरला ने बताया कुछ दिनों पूर्व चलते हुए पैर फिसल जाने के कारण एक पत्थर से चोट लग गई चोट इतना ज्यादा था कि नाक का आगे का भाग अलग हो गया था। उसके अगले दिन जिला अस्पताल के दुर्घटना और आपात रोगी उपचार विभाग में उपस्थित हुए फिर इनका तेजी के साथ ईलाज शुरू किया गया और एक घंटे के भीतर ऑपरेशन किया गया। सफलतापूर्वक ऑपरेशन ईएनटी सर्जन डॉ. विभू तिवारी एवं उसकी टीम द्वारा किया गया। ऑपरेशन के पश्चात 4 दिनों तक विशेष निगरानी में रखने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दी गई। विजय ने बताया कि वह अब पूर्ण रूप से ठीक है। डाक्टरों की तत्परता से मुझे बहुत राहत मिली मै बहुत खूश हूं और डाक्टरों का हृदय से आभारी रहूंगा।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी सम्पन्न कराने नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बीजापुर 10 मई 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत प्रभारी अधिकारी (जोनल/सेक्टर/रूट चार्ट) श्री यशवंत कुमार नाग डिप्टी कलेक्टर, श्री फणेश्वर सोम प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (मतदान दल गठन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की व्यवस्था एवं समस्त प्रशिक्षण) श्री बलीराम बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कर्मचारी कल्याण (मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों के ठहरने, भोजन व्यवस्था) श्री विजेन्द्र राठौर, जिला परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, प्रभारी अधिकारी (ईव्हीएम वेयर हाऊस) श्री मनोज कुमार नारंग, जिला कोषालय अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (ईव्हीएम प्रबंधन) श्री गीत सिन्हा उप संचालक पंचायत बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (यातायात एवं पीओएल व्यवस्था के लिये) श्री केएल माहौर जिला परिवहन अधिकारी एवं श्री बीएल पदमाकर सहायक खाद्य अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन सामग्री प्राप्ति, आंकन, वितरण) श्री केएस मसराम आदिवासी विकास विभाग, प्रभारी अधिकारी कार्यान्वयन MODEL CODE OF CONDUCT (आदर्श आचरण संहिता एवं कानुन व्यवस्था) श्री पवन कुमार प्रेमी संयुक्त कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) श्रीमती सुमन राज संयुक्त कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (प्रेक्षक) श्री अशोक पटेल वनमंडलाधिकारी बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (सेवा मतदाता, डाक मतपत्र, मतपत्र मुद्रण) श्री लुपेन्द्र महिनाग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रभारी अधिकारी (मीडिया नियंत्रण, पेड न्युज) श्री दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (सॉफ्टवेयर संबंधी कार्य, कम्प्यूटरीकरण, SMS,COMMUNICATION PLAN ) श्री शुभम कुमार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (SWEEP) श्री जाकिर खान सहायक परियोजना समन्वयक, सुरक्षा व्यवस्था श्री चन्द्रकांत गवर्ना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी (शिकायत सहायता केन्द्र) श्री विकास सर्वे डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (मतदान,मतगणना) श्री पवन कुमार प्रेमी संयुक्त कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (नियंत्रण कक्ष) श्री मनीष सोनवानी सहायक परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (टेण्ट, शामियाना, माईक, लाईट, विडियोग्राफी व्यवस्था एवं आंकलन) श्री बीएल ध्रुव कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, श्री जीएस दुर्वाशा अनु विभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी को नियुक्त किया गया है।
जनसंपर्क विभाग के द्वारा कला जत्था,प्रदर्शनी एवं एलईडी वाहन के माध्यम से किया जा रहा है शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्रामीणों को दी जा रही है शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बीजापुर 10 मई 2023- संचालनालय जनसंपर्क विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के आए टीम द्वारा जिले के ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था, फोटो प्रदर्शनी एवं एलईडी वाहन के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कला जत्था का आयोजन कर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा,गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी, महतारी एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना आदि शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। यह टीम 9 मई से आगामी 3 दिवस तक विभिन्न प्रचार माध्यमों से शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएगी वहीं छत्तीसगढ़ जनसंपर्क द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री जनमन, संबल, सहित पत्र.पत्रिका, पाम्पलेट, ब्रोसर, कैलेंडर इत्यादि का वितरण भी कर रहे है।
बाल संसद मे चुने हुए प्रधानमंत्री सहित मंत्रीमंडल को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने दिलाई शपथसमीक्षा बैठक में मंत्रीमंडल ने विभागीय समीक्षा किए एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली से हुए अवगत
बीजापुर 10 मई 2023- लगभग एक हजार बच्चों ने मोबाईल ई-वोटिंग की सहायता से बाल संसद के लिए चुनाव किया है। यह चुनाव समर कैम्प (पेकोर पंडूम) में आयोजित किया गया था।
यह बाल संसद उन बच्चों के लिए है जो अपने जीवन के शुरुआती दिनों में हैं। इस संसद का मुख्य उद्देश्य बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस संसद के चुनाव की प्रक्रिया बहुत सरल थी। बच्चों को उनकी जरूरतों और इच्छाओं के अनुसार चुनाव करने की सहायता के लिए मोबाइल ई-वोटिंग का उपयोग किया गया था। इस तरीके से, वे अपने विचारों को संसद के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं और उन्हें सुना जाएगा।
समर कैम्प में चुनाव के बाद, एक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा द्वारा प्रधान मंत्री और सभी मंत्रियों को शपथ दिलाया गया था। उन्होंने विभिन्न विभाग के मंत्रियों द्वारा विभाग के जिला अधिकारियों से सवाल जवाब कियां एवं विभाग की नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली।