छत्तीसगढ़

कक्षा 10वीं में 75.45 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं में 81.97 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल

  • कलेक्टर ने बेहतरीन सफलता के लिए विद्यार्थियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
  • कक्षा 10वीं में रोशन लाल सिन्हा रहे प्रदेश में आठवें स्थान पर
  • कक्षा 12वीं में आंचल कसार ने सातवां एवं ख्याति साहू ने प्रदेश में प्राप्त किया नवां स्थान
    राजनांदगांव, मई 2023। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी बेहतरीन सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी सफलता के नए आयाम प्राप्त करें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्री राजेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बहुत बधाई दी है।
    जिले में कक्षा 10वीं के 75.45 प्रतिशत विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं के 81.97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं की परीक्षा में सीजी पब्लिक स्कूल डोंगरगांव के छात्र रोशन लाल सिन्हा ने 97.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम एवं राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं की परीक्षा में जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव की छात्रा आंचल कसार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम एवं राज्य में सातवां स्थान तथा जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव की ही छात्रा ख्याति साहू ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय एवं राज्य में नवें स्थान पर रही।
    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में जिले से कुल 21 हजार 771 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया था। जिसमें से 21 हजार 445 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में 16 हजार 179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए एवं 1 हजार 282 परीक्षार्थी पूरक है। कक्षा 10वीं में 75.45 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें बालकों का 70.44 प्रतिशत तथा बालिकाओं का 79.59 प्रतिशत है। इसी तरह कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले से कुल 21 हजार 901 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया था। जिसमें से 21 हजार 669 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में 17 हजार 743 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए एवं 1 हजार 607 परीक्षार्थी पूरक है। कक्षा 12वीं में 81.97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें बालकों का 77.63 प्रतिशत तथा बालिकाओं का 85.25 प्रतिशत रहा।
    लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर सफलता हुई हासिल : छात्र रोशन लाल सिन्हा
    जिले के सीजी पब्लिक स्कूल डोंगरगांव के छात्र रोशन लाल सिन्हा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। रोशन लाल सिन्हा ने कहा कि इस सफलता के लिए माता-पिता, परिजनों, स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों व मित्रों का बहुत सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कोचिंग नहीं जा पाए। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और अपने रूम को ही कोचिंग रूम बनाकर समय की कोई पाबंदी ना रखते हुए पढ़ाई करते रहे। अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर सफलता हासिल हुई। उन्होंने आने वाले 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि मन से मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। इसलिए आप निरंतर मेहनत करते रहे।
    सफलता में मेहनत के साथ परिवार व शिक्षकों का आशीर्वाद एवं मित्रों का रहा विशेष सहयोग : छात्रा आंचल कसार
    जिले के जेएलएम गायत्री विद्यापीठ स्कूल राजनांदगांव कक्षा 12वीं की छात्रा आंचल कसार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम एवं राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया। आंचल कसार ने कहा कि उनकी सफलता में मेहनत के साथ ही परिवार व शिक्षकों का आशीर्वाद एवं मित्रों का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने आगामी वर्ष में आयोजित बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को खूब मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
    उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की : छात्रा ख्याति साहू
    जिले के जेएलएम गायत्री विद्यापीठ स्कूल राजनांदगांव कक्षा 12वीं की छात्रा ख्याति साहू 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय एवं राज्य में नवां स्थान प्राप्त किया। छात्रा ख्याति साहू ने बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे माता-पिता, परिवारजनों, स्कूल के शिक्षकों, कोचिंग संस्थान एवं साथ पढऩे वाले साथियों का बहुत सहयोग रहा। 12वीं बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि इसके आगे वे एलएलबी की पढ़ाई कर वकील बनना चाहती हूं। उन्होंने अगले साल आयोजित होने वाले 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कड़ी मेहनत करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *