छत्तीसगढ़

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित

88.46 प्रतिशत रहा जिले का परीक्षा परिणाम
जगदलपुर, 11 मई 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा बुधवार 10 मई 2023 को हाईस्कूल सर्टीफीकेट परीक्षा 2023 (10 वीं बोर्ड) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष जिले में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या कुल 8199 थी। जिसमें से कुल 8029 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि कुल घोषित 7955 परीक्षा परिणामों में से लगभग 40 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3124 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3504 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 409 है। इस प्रकार कुल 7037 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। कुल 280 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। कुल 74 परीक्षार्थियों के परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोकी गई है। जिले का परीक्षा परिणाम विगत वर्ष 2022 में 80.57 प्रतिशत की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष 88 46 प्रतिशत रहा है।
इसी प्रकार हायर सेकेंडरी (12 वीं बोर्ड) में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या कुल 8366 थी। जिसमें से कुल 8260 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । उल्लेखनीय है कि कुल घोषित 8218 परीक्षा परिणामों में से लगभग 26 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2154 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4414 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 603 इस प्रकार कुल 7171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। कुल 492 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। कुल 42 परीक्षार्थियों के परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोकी गई है। जिले का परीक्षा परिणाम विगत वर्ष 2022 में 82.78 प्रतिशत की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष 87.25 प्रतिशत रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *