25 मई तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 11 मई2023/ जनपद पंचायत पुसौर के अधीनस्थ तालाबों एवं जलाशयों को मत्स्य पालन हेतु शासन द्वारा निर्धारित नियमों, शर्तों एवं प्राथमिकता अनुसार 10 वर्षीय पट्टे पर देने हेतु आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक व्यक्ति/समूह निर्धारित शर्तो के अधीन 25 मई 2023 शाम 5 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पुसौर में आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन अवधि में कार्यालय में संपर्क कर सकते है।