छत्तीसगढ़

वित्तीय साक्षरता विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित, प्रथम स्थान प्राप्त छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

अम्बिकापुर 11 मई 2023/ लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता गुरुवार को दोपहर 12ः00 बजे शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों से चयनित 14 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान ए.पी.सी. आर.एम.एस.ए. श्री रविशंकर पाण्डेय एवं एल.डी.एम. सरगुजा श्री विकास गुप्ता उपस्थित रहे। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्री शिरीष नन्दे, श्री कर्ण सिंह जोगी, तकनीकी सहयोग हेतु श्री निशिकांत पाण्डेय एवं श्रीमती भारती गुप्ता उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड लुण्ड्रा के शास.उ.मा.वि. लमगांव से कक्षा 10 के छात्र नुलेश सिंह एवं प्रियेश गुप्ता प्रथम स्थान, विकासखण्ड लखनपुर से शास.उ.मा.वि. जमगवां के कक्षा 10वीं के छात्र सुरेन्द्र एक्का एवं राकेश तिर्की द्वितीय स्थान एवं विकास खण्ड सीतापुर से शास.क.उ.मा.वि. सीतापुर की कक्षा 10वीं की छात्रा कु. दीक्षा कुशवाहा एवं कु. मुस्कान पैंकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि प्रदाय किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विकासखण्डों से आए हुए सभी प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *