छत्तीसगढ़

मेरिट सूची जारी, विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं, की उज्ज्वल भविष्य की कामना सुकमा 11 मई 2023/ माशिमं की 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणामों घोषित हो चुके हैं। कलेक्टर श्री हरिस एस. ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इसके साथ ही सुकमा जिला का राज्य पर 10वीं में 94.74 प्रतिशत के साथ प्रथम और 12वीं में 93.96 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंन कहा कि आप लोगों के भरपूर सहयोग से जिले का मान बढ़ा है आगामी शिक्षा सत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर बच्चों परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही राज्य स्तर पर 12वीं में अच्छे प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने कहा।
जिले में परीक्षा परिणामों के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। जिनमें 10वीं के टॉप 10 की सूची में आत्मानंद विद्यालय सुकमा से उन्नति गांधी 95.33 प्रतिशत, आईएमएसटी सुकमा से सौम्या बोथरा 94.66 प्रतिशत, सिद्धि कुमारी सिंह 93.33, आत्मानंद विद्यालय कोण्टा से मधुबाला औरसा 93.33 प्रतिशत, आईएमएसटी स्कूल सुकमा से अनन्या दर्राे 92.50 प्रतिशत, हाईस्कूल तोंगपाल से श्रेया गुप्ता 92.33 प्रतिशत, आईएमएसटी स्कूल दोरनापाल से बाविरीसेट्टी कृतांजली प्रभा 91 प्रतिशत, आईएमएसटी स्कूल सुकमा से शेख रौनक 90.50 प्रतिशत, आत्मानंद स्कूल सुकमा से दीपक तिवारी 90.33 प्रतिशत, स्नेहा गुप्ता 89.50 प्रतिशत, श्रेया चांडक 89.17 प्रतिशत का नाम शामिल है।
वहीं 12वीं की टॉप 10 की सूची में आईएमएसटी स्कूल सुकमा से मोहम्मद तौफिक 87.8 प्रतिशत, आत्मानंद विद्यालय सुकमा से नमन सिंह सिखरवार 86.8 प्रतिशत, दिव्या सूद 85.2 प्रतिशत, हाईस्कूल झापरा से मड़कामी रिंकू 85.2 प्रतिशत, हाईस्कूल सुकमा से जैसमन 85 प्रतिशत, आईएमएसटी स्कूल सुकमा से सदिका बेगम 84.8 प्रतिशत, हाई स्कूल सुकमा से अभिषेक जैन 84.2 प्रतिशत, हाईस्कूल केरलापाल से नीलम नायक 83 प्रतिशत, आईएमएसटी स्कूल सुकमा से रोशन नायक 81.6 प्रतिशत, हाईस्कूल सुकमा से रोशन बघेल 81.6 प्रतिशत,  आईएमएसटी स्कूल सुकमा से निकेश सिंह 81.2 प्रतिशत, विभूति यादव 80 प्रतिशत का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *