छत्तीसगढ़

जन-चौपाल एवं राजस्व शिविर के माध्यम से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आई तेजी : कलेक्टर

  • फिल्ड में जाकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करें राजस्व अधिकारी
  • भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य संस्थानों का जरूर करें निरीक्षण
  • कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धरना, प्रदर्शन एवं अन्य स्थितियों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम सजगता के साथ समन्वय रखते हुए करें कार्य
  • कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की
    राजनांदगांव, मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि समर कैम्प में सभी अधिकारी स्कूलों में जाकर गतिविधियों का अवलोकन करें। निजी विद्यालय की तर्ज पर जिले के शासकीय स्कूलों में समर कैम्प प्रारंभ किया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों की सहभागिता होनी चाहिए। कलेक्टर ने नामांतरण, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के संंबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी फिल्ड में जाएं तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करें और निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जन-चौपाल एवं राजस्व शिविर के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का अच्छा समाधान किया जा रहा है। इसके माध्यम से जनसामान्य की समस्याओं के समाधान में तेजी आई है। लेकिन साथ ही जन-चौपाल के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जनचौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जिसके लिए विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य संस्थानों का जरूर निरीक्षण करें। ताकि स्वास्थ्य संबधी सुविधाओं में तेजी आ सके। कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धरना, प्रदर्शन एवं अन्य स्थितियों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम सजगता के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसान सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाति प्रमाण पत्र जैसे नवाचार जिले में किए गए हैं। उन्होंने लैंड रिकार्ड एवं फायनेंस में रिक्त पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने की दिशा में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। जिले में प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी लगाने, गुड मार्निंग राजनांदगांव, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, टीबी मुक्त जिला, जोरातराई एडवेंचर पार्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हंै। जिसके लिए उन्होंने टीम की सराहना की। उन्होंने वन ग्राम से राजस्व ग्राम, शासकीय नजूल भूमि का आबंटन, मुख्यमंत्री की घोषणा, बाढ़ से बचाव के लिए माक ड्रिल, बेरोजगार भत्ता सहित अन्य योजनाओं के संबंध में समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य एसडीएम विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *