छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत

बलौदाबाजार,15 मई/प्रदेश व्यापी भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंगारपुर  पहुंचे। मिनी स्टेडियम में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री   का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी  से स्वागत किया।  भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री बघेल सिंगारपुर में माता मावली मंदिर दर्शन करने के बाद कड़ार में रीपा गतिविधियों का अवलोकन, आम जनता  से भेंट- मुलाकात करेंगे। इसके बाद सिंगारपुर में  सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का  संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन,कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता  ठाकुर,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद त्रिलोक सलूजा,  कलेक्टर चंदन कुमार, एसएसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों  ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *