लघु धान्य फसलों के उन्नत तकनीक एवं उच्च गुणवत्ता के फसल उत्पाद के संबंध में दी जाएगी जानकारी
रायगढ़, 15 मई2023/ आगामी खरीफ वर्ष 2023 में लघु धान्य फसलों के उन्नत तकनीकों के प्रचार-प्रसार एवं उच्च गुणवत्ता के फसल उत्पादन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर अलग-अलग तिथियों में मिलेट्स कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 17 मई को कार्यालय व.कृ.वि.अधिकारी, रायगढ़ एवं पुसौर में कार्यशाला का आयोजन होगा। इसी तरह 19 मई को कार्यालय व.कृ.वि.अधिकारी खरसिया, 22 मई को कार्यालय व.कृ.वि.अधिकारी तमनार एवं कार्यालय व.कृ.वि.अधिकारी घरघोड़ा, 24 मई को कार्यालय व.कृ.वि.अधिकारी धरमजयगढ़, 25 मई को कार्यालय उप संचालक कृषि सभागार एवं 26 मई को कार्यालय व.कृ.वि.अधिकारी लैलूंगा में कार्यशाला का आयोजन होगा। इस दौरान डॉ.एन.सी.बंजारे, श्री के.डी.महंत, श्री के.के.पैकरा, डॉ.बी.एस.राजपूत, डॉ.श्रीमती मनीषा चौधरी प्रशिक्षक/वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे।