अम्बिकापुर 16 मई 2023/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर के प्राचार्य ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया में पात्र अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति के सम्मुख कक्षा 1ली, 6वीं, 7वीं एवं कक्षा 8वीं में लॉटरी द्वारा 19 मई 2023 को प्रातः 8ः00 बजे से होना निर्धारित हैं। उक्त संबंध में विस्तृत विवरण संस्था के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
संस्था के प्राचार्य श्री संतोष कुमार साहू ने छात्रों एवं अभिभावकों से आग्रह किया है कि उक्त तिथि को नियत समय पर उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। प्राचार्य ने यह भी बताया कि अभिभावकों को इस संबंध में किसी भी समस्या के निराकरण हेतु नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी से संपर्क कर सकते हैं।