स्कूल खुलने से पहले स्कूल भवन मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
समय -सीमा की बैठक सम्पन्न
बलौदाबाजार 16 मई / कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय -सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग अन्तर्गत भू भाटक की वसूली में विशेष ध्यान देकर तेजी लाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने अतिक्रमित भूमि व्यवस्थापन, रीपा, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, एमएमयू, मुख्यमंत्री हाट- बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना सहित अन्य प्राथमिकता वाले योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि डायवर्सनशुदा भूमि की भू- भाटक -वसूली में आद्योगिक इकाइयों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पहले लक्षित करें। एसडीएम पहले लक्षित जमीनों की सूची तैयार कराते हुए भू- भाटक वसूली के लिए अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमित भूमि की व्यवस्थापन शासन द्वारा निर्धारित दिशा -निर्देश के अनुसार करें। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणो के निराकरण में तेजी लाने के लिए जो प्रकरण समय -सीमा से बाहर हो गए है पहले उन प्रकरणो को समय सीमा के अंदर लाते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी को स्कूल खुलने से पहले मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूलों में रनिंग वाटर की उपलब्धता सुनिशित कराने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिले में 368 स्कूल भवनों का मरम्मत कराया जाना है जिसमें से 280 भवनों में कार्य प्रगति पर है। कुल 1500 स्कूलों में रनिंग वाटर की व्यवस्था की जानी है। कलेक्टर ने रीपा की समीक्षा करते हुए जिले के सभी 10 रीपा केन्द्रों में आद्योगिक इकाईयों को जल्द शुरू करने तथा वाई- फाई से लैस करने के निर्देश दिए।
शहर की सड़कों को कराएं मवेशी मुक्त – कलेक्टर श्री कुमार ने बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर में सड़कों पर बेतरतीब घूमते मवेशियों के कारण यातयात की समस्या एवं दुर्घटना घटित होने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सड़क से मवेशियों को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर घूमते मवेशियों की धरपकड़ कर आस -पास के गोठान या चिन्हांकित स्थान में दिन में रखें। जिस स्थान पर मवेशियों को रखा जाएगा वहां मवेशियों के लिए चारे व पानी की व्यवस्था हो।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।