छत्तीसगढ़

निर्माण सहित अन्य कार्यों में कासावट लाने के निर्देश

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
सुकमा 16 मई 2023/ आंगनबाड़ी, पीडीएस भवन और स्कूल मनवा नवा नार के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के साथ ही नवनिर्मित भवनों में विद्युतीकरण का कार्य इस माह के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करने निर्देश कलेक्टर श्री हरिस. एस ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आत्मानंद स्कूल, छात्रावास में सुव्यवस्थित तरीके से स्कूल भवन परिसर में लैब, पुस्कालय, शौचालय मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान, प्रवेश द्वार सहित अन्य निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में प्रतियोगी परीक्षा नीट कोचिंग के लिए संबंधित अधिकारी को छात्रावासों में क्लासरूम का चिन्हांकित करने कहा। साथ ही कोचिंग के लिए कार्य योजना तैयार करने और सभी पोटाकेबिनों में इस शैक्षणिक सत्र में कोडिंग प्रारंभ के निर्देश दिए।
बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पंजीकृत कृषकों के सत्यापन, मतदाता सूची में सभी दिव्यांग और थर्ड जेंडर नागरिकों का शीघ्रता से शतप्रतिशत पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी खाद, गौ मूत्र और गोबर खरीदी की समीक्षा में दोरनापाल गौठान में अवांछित गोबर खरीदी न होने पर दोरनापाल सीएमओ और प्रभारी अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने गोबर पेंट की उत्पाद और भुगतान के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिले के ग्राम पंचायत बीरसठपाल, कुकानार, गोंगला, रामाराम, एर्राबोर, नागलगुण्डा के गौठानों में संचालित रीपा कार्य में हो रहे उत्पादन के लिए कचा माल की अनुउपलब्धता और विक्रय में अवांछित कार्य पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंतिध अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही भारत सरकार की भारत नेट प्रोजेक्ट फेस 2, धनवंतरी योजना, भवन नियमित्तीकरण, पोषण ट्रेकर एप, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, जल जीवन मिशन, बेरोजगारी भत्ता संबंध में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *