छत्तीसगढ़

जनदर्शन में प्राप्त हुए 120 आवेदन, निराकरण हेतु किया गया आश्वस्त

मुंगेली 16 मई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज 120 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे ने आमजनों से उनकी मांगों व समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिए आश्वस्त किया। जनदर्शन में ग्राम ढबहा के कुंती यादव ने सामाजिक पेंशन योजना का लाभ दिलाने, निश्चल सिंह ने अपनी भूमि का सीमाकंन कराने, ग्राम भैंसामुड़ा के ग्रामवासियों ने ग्राम के प्राथमिक स्कूल भवन की मरम्मत कराने, ग्राम रामाकापा के ग्रामवासियों ने ग्राम में नया ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम पौनी के भारत रत्न मंडेला ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन की मरम्मत कराने, ग्राम सोढ़ार के ग्रामवासियों ने ग्राम के मुख्य मार्ग में नाली निर्माण कराने, ग्राम अमलीडीह के तुलसीराम डहरिया ने व्हीलचेयर प्रदान करने, ग्राम बुंदेली की सुंदरी ने जमीन का फौती उठाने व खसरा नामांतरण कराने, ग्राम डोंगरी के ग्रामवासियों ने ग्राम में सीसीरोड निर्माण कराने तथा ग्राम में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, ग्राम कोदवाबानी के किरण जायसवाल ने ग्राम में कोटवार नियुक्त कराने, ग्राम कोदवाबानी के राकेश जायसवाल ने बंटवारा कराने, ग्राम चलान के रामकिशोर यादव ने केसीसी से लोन दिलाने, ग्राम जरहागांव के जितेन्द्र साहू ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चंदली के चिंताराम राजपूत ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम खुड़िया के अनुराग ने ग्राम में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने, ग्राम जुनवानी के प्रीतम बंजारे ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने और ग्राम तेलीखाम्ही के रामरतन ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आने पत्र सौंपे। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *