सुकमा, 17 मई 2023/ आईबीसी24 ‘‘जिला चौपाल’’ कार्यक्रम का आयोजन शबरी ऑडिटोरियम कुम्हाररास में शाम 5 बजे से किया गया। कार्यक्रम में जिले के भूत, भविष्य और वर्तमान को लेकर केन्द्रित परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कवासी लखमा वाणिज्य और उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश के अंतिम छोर में किसी भी बच्चे को शिक्षा से दूर न हो इसलिए पोटाकेबिन, छात्रावास शुरू किया गया। जिससे बच्चे वहां रहकर आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया है। सुकमा जिला का राज्य पर 10वीं में 94.74 प्रतिशत के साथ प्रथम और 12वीं में 93.96 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन और शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंन कहा कि सभी के सहयोग से जिले का मान बढ़ा है। आगामी शिक्षा सत्रों में परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर, यहां के बच्चें आईएएस और आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करेंगे।
श्री कवासी लखमा ने कहा कि जिले ने हाल ही में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय और पीएचसी गादीरास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का काम कर रहे है। जिला चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क और इन्फ्रांस्ट्रक्चर, कृषि के साथ ही सामाजिक और आर्थिक विषयों के अलावा शासन की योजनाओं पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिला अंतर्गत विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें श्री दशरू राम कश्यप पटवारी प.ह.न.17 केरलापाल, श्रीमती शमा बेगम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बगीचापरा(लाईनपारा), श्री विमल पटेल पंचायत सचिव राजामुण्डा, कुमारी संगीता कुंजाम ग्रामीण महिला स्वास्थ्य संजोयक एवं श्री रवा पुरन लाल ग्रामीण पुरुष स्वास्थ्य संजोयक उप-स्वास्थ्य केंद्र भेज्जी, कुमारी बालमती सोढ़ी स्वास्थ्य संजोयक महिला उप-स्वास्थ्य केंद्र कन्ईगुण्डा/बण्डा और श्रीमती मानकदई कोषाध्यक्ष जीविका महिला ग्राम संगठन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री करण देव सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड , श्री जगन्नाथ साहू अध्यक्ष नगर पंचायत सुकमा और कलेक्टर श्री हरिस. एस, एसपी श्री सुनील शर्मा, श्री डीएन कश्यप जिला पंचायत सीईओ, डीएफओ श्री थ्रेजस एस., श्री नितिन डड़सेना जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अनिल राठौर कार्यपालन अभियंता, डॉ. महेश सांडिया सीएमएचओ, श्री पीआर बघेल सहायक संचालक कृषि विभाग, श्री गणेश सोरी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।