छत्तीसगढ़

फसल परिवर्तन एवं जैविक कृषि के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

जिले के गोबर बिक्री करने वाले पशुपालकों को किया गया साढ़े 12 करोड़ से अधिक का भुगतान
किसानों को अग्रिम खाद बीज उठाव के लिए प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश
किसानों को जागरूक करने किसान संपर्क अभियान किया जाएगा प्रारंभ
सोसाइटी में वर्मी खाद भण्डार में लाए तेजी
वृक्षारोपण की तैयारियों की ली जानकारी, कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण के दिए निर्देश
कृषि, मछली, सहकारिता, वन, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग ली संयुक्त बैठक

रायगढ़, मई2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, सहकारिता, वन एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि गोधन न्यान योजना में जिले की स्थिति अच्छी है, यही कारण है कि गोबर बिक्री के फलस्वरूप पशुपालकों को अच्छी आय प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है। खेती किसानी को देखते हुए वर्मी कम्पोस्ट का सोसाइटियों में भण्डारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले के किसानों को जैविक कृषि एवं फसल परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोठानों में चारा, पानी शेड जैसे मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के साथ अन्य गतिविधियों का सतत् एवं सुचारू संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।    
बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी खरीफ  फसल में धान के रकबा को दलहन, तिलहन में परिवर्तित करने के निर्देश दिए, साथ ही मिलेट मिशन के अन्तर्गत रागी, कोदो एवं कुटकी के क्षेत्र विस्तार करने को कहा। उन्होंने बीज निगम को इसके लिए उन्नत किस्म के प्रमाणीकृत बीज किसानों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खाद, बीज भण्डारण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने किसानों को बारिश से पूर्व अग्रिम खाद एवं बीज उठाव के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारी को खाद बीज सही समय एवं सही दाम में मिले सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए किसानों को प्रोत्साहित, किसान सम्मान निधि चिन्हांकित किसानों को ईकेवाईसी, आधार लिंक जैसे कार्य को प्राथमिकता के साथ करने एवं खाद निरीक्षकों को खाद का सैंपल लैब में भेजने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उन्होंने उद्यानिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए सीड प्रोडक्सन के लिए कार्ययोजना बनाने, धान के बदले अन्य फसल पर किए जा रहे कार्य, वृक्षारोपण की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी ने बताया कि सभी कार्य प्रगतिरत है एवं वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्हांकित किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि विभाग द्वारा ऑयल पॉम पर अच्छा कार्य किया जा रहा है, अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करें। साथ ही उनका केसीसी भी बनाया जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि डेयरी उत्पादन की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने विभागीय अधिकारी को कहा कि जिले में पशुओं की बड़ी संख्या है, अत: टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने मछली पालन की समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मछुवारों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बायोफ्लॉक बनाने एवं निस्तारी तथा गर्मी में सूखने वाले तालाबों को छोड़कर सभी तालाबों का मछली पालन हेतु पट्टा प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री भरत धु्रव, उप संचालक कृषि श्री वर्मा, अपेक्स बैंक अधिकारी श्री सोढ़ी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कमलेश दीवान, सहायक संचालक मछली पालन श्री पाटले, पशुपालन, सहकारिता, बीज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पशुपालकों को किया गया साढ़े 12 करोड़ से अधिक का भुगतान
उप संचालक कृषि द्वारा बताया कि जिले के गौठानों मेंं कुल 6 लाख 38 हजार 192.21 क्विंटल गोबर खरीदी की गई थी। इसमें पशुपालकों को 12 करोड़ 76 लाख 38 हजार 442 रूपए का भुगतान किया गया है।
जैविक कीटनाशी ब्रम्हास्त्र एवं वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाने में लाए तेजी
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में गौमूत्र की अच्छी खरीदी हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप जैविक कीटनाशी ब्रम्हास्त्र एवं वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाने में अपेक्षाकृत कम तेजी है। उन्होंने गोठानों में जैविक कीटनाशी ब्रम्हास्त्र एवं वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि प्रगतिशील किसानों को जैविक कृषि के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे किसान अपने फसल में जैविक ब्रम्हास्त्र एवं जीवामृत का लाभ लेंगे। इसके साथ ही लैलूंगा में जैविक खेती मिशन अन्तर्गत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही जैविक कीटनाशी एवं वृद्धिवर्धक प्रदान की जाएगी। जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में जैविक कीटनाशी ब्रम्हास्त्र एवं वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाना सुनिश्चित करें।
किसान संपर्क अभियान प्रारंभ करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सिन्हा ने किसानों को जागरूक करने सभी विभागों को संयुक्त रूप से किसान संपर्क अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिए। अभियान के माध्यम से किसानो को कृषि से संबंधित जैविक कृषि, गौमूत्र से बनाने वाले कीट नाशी व वृद्धिवर्धक  के अलावा विभिन्न विभागों में किसानो के लिए संचालित विभागीय योजना जानकारी प्रदान की जाएगी। जिससे किसान विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
वृक्षारोपण के तैयारियों की ली जानकारी
कलेक्टर श्री सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों को आगामी बारिश में किए जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने पौधा तैयार करने, पानी, भूमि चिन्हांकन के साथ सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शासकीय कार्यालयों के परिसर में वृक्षारोपण करने एवं उसके बचाव हेतु आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *