छत्तीसगढ़

संभाग स्तरीय भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर

  • किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए
  • रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश
    मोहला 18 मई 2023। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बताया कि संभाग स्तरीय भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम दुर्ग जिले के ग्राम सांकरा में 21 मई को किया जाना है। जिसमें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिले के शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवा में अधिक से अधिक रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती की जानी है। विभागों को रिक्त पदों की जानकारी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से नियमानुसार, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चल रहे भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए।
    खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में ली जानकारी –
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आगामी खरीफ सीजन के लिए खाद-बीज के भण्डारण एवं विक्रय के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को समुचित मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में खाद बीज की उपलब्धता से संबंधित समस्याओं से जूझना न पड़े, इसके लिए समय रहते पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को समितिवार लक्ष्य निर्धारण कर इसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने वर्मी खाद का भण्डारण के लिए सामुदायिक भवनों का उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन विभाग को केसीसी के प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
    रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध कराने के दिए निर्देश –
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में चल रहे उत्पादन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में वाई-फाई नेटवर्क की उलपब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रीपा केन्द्र के अंतर्गत चल रहे अधोसंरचना के कार्य 20 मई तक पूरा करने कहा। एक रीपा केन्द्र के अंतर्गत 100 लोगों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक रीपा केन्द्र में कम से कम दो एक्टीविटी हमेशा सुचारू संचालित होना चाहिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी गौठानों में अनिवार्य रूप से गोबर खरीदी कराने के निर्देश दिए। गौमूत्र की खरीदी में तेजी लाने के निर्देश दिए। जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कहा। जिले के प्रत्येक विकासखंड के एक गौठान के लिए पैरा रोल कर स्टोर करने के लिए बेलर मशीन खरीदी की जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिले के सभी गौठानों का भौतिक सत्यापन 30 जून को किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उत्पादित गोबर पेंट और फ्लाई एश ब्रिक्स का मैपिंग करने कहा। उन्होंने सभी विभाग से प्राप्त मांगों के आधार पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का पुस्तक प्रकाशन किया जाना है। जिसके लिए सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी एवं उपलब्धियों को शीघ्र देने निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक पशु मित्र बनाने के निर्देश पशु एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी को दिए। जिससे पशुपालकों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने, नस्ल सुधार, सहित पशुओं की बीमारियों का सही समय में चिकित्सा उपचार किया जा सके। बेरोजगारी भत्ता के आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कर योजना से जोड़ने के लिए निर्देशित किया। जिन हितग्राहियों का बैंक खाता गलत होने की समस्या आने पर संबंधित से संपर्क कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता 20 मई को मोहला विकासखंड के ग्राम कोर्रामटोला में आयोजित किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। समय-सीमा की बैठक में शामिल किए गए आवेदनों को सभी विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय में निराकृत करने के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *