टीबी उन्मूलन में सभी की सहभागिता जरूरी- निक्षय मित्र निर्मला सुकमा 19 मई 2023/ जिले में टीबी रोग के स्तर को कम करने में निक्षय मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी के 10 मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया। शासन-प्रशासन द्वारा 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की दिशा में क्षेत्र के आमजनों को जागरूक करके टीबी उन्मूलन में बेहतर कार्य किया जा रहा है।
निक्षय मित्र के तौर पर पंजीकृत सेवानिवृत्त शिक्षक निर्मला कमलाकर बिड़वई ने 10 टीबी मरीज को 2 माह का पोषण आहार प्रदान करके टीबी से मुक्त कराने में सहयोग प्रदान कर रही है। साथ ही उनके द्वारा 6 माह का इलाज पूरा होने तक पोषण सहायता प्रदान की जाएगी। 85 वर्षीय बिड़वई ने शिक्षकीय जीवन के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एक दौर ऐसा भी था जब लोग निक्षय रोग को दुर्लभ और लाइलाज बीमारी मानते थे। वैज्ञानिकों ने समय के साथ अनुसंधान करके इस बीमारी का इलाज संभव कराया है, जिससे पीड़ितों को पुनः जीवनदान मिला है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी की सहभागिता और जागरूकता से टीबी पीड़ितों की मदद करके इस बीमारी को समाप्त कर सकते हैं। बिड़वई ने खुशी जाहिर करते हुए बताया है की वह स्वेच्छा से निक्षय मित्र में पंजीयन कराकर टीबी मुक्त करने में सहयोग प्रदान कर रही है।
जिला टीबी/एचआईवी समन्वयक श्री जयनारायण सिंह ने बताया पीड़ितों को उच्च पोषण आहार देकर टीबी बीमारी से उभरने में सहायता मिलती है। इसके लिए जिले में आमजनों के साथ चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारी निक्षय मित्र बनकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में लगभग 52 निक्षय मित्र पंजीकृत हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. अभय प्रताप तोमर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. महादेव बारसे, डॉ. सुयश शिन्दे, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश रॉय, जिला पीपीएम समन्वयक श्री नवीन पाठक उपस्थित थे।