शिविर अवधि में अवकाश स्वीकृत नही करने के निर्देश
रायपुर 19 मई 2023/कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के निर्देश पर आगामी खरीफ 2023 की तैयारी हेतु व्यापक स्तर पर अग्रीम बीज एवं रासायनिक उर्वरक और वर्मी खाद का उठाव कराने, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन करने वाले कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण कराते हुए ऋण स्वीकृति, पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई- केव्हायसी एवं आधार सीडिंग कार्य की शतप्रतिशत पूर्ति हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में जिले के सभी विकासखंड में 22 मई से 26 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के समस्त सेवा सहकारी समितियों में निर्धारित तिथि अनुसार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।कलेक्टर डॉ. भुरे ने शिविर कार्यक्रम में अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अग्रीम बीज उठाव, उर्वरक उठाव, वर्मी खाद का उठाव, केसीसी निर्माण, पीएम किसान योजना अंतर्गत ई-के. व्हाय. सी., आधार सीडिंग कार्य कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि शिविर के पूर्व संबंधित ग्रामों में मुनादी के माध्मय से कृषकों को सूचना दी जाए ताकि अधिक से अधिक कृषक शिविर कार्यक्रम में उपस्थित हो सके।शिविर अवधि में अवकाश स्वीकृत नही करने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संबंधित विभाग के समस्त मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी को शिविर स्थल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।प्रतिदिन आयोजित शिविर की प्रगति के संबंध में शाम 5 बजे के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।