छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ. भुरे ने अभनपुर विकासखण्ड में किए जा रहें विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया

रायपुर 19 मई 2019/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में किए जा रहें विकास कार्यों का सतत रूप से अवलोकन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उन्होंने अपने आकस्मिक निरीक्षण भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम अभनपुर विकासखण्ड के स्वास्थ्य केन्द्र उपरवारा पहुंचे। उन्होंने वहां परिसर की साफ-सफाई, दवाई की उपलब्धता मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा ओपीडी सेवाओं आदि का निरीक्षण किया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा डाक्टारों को सही समय में उपस्थिति के निर्देंश दिए। उन्होंने लैब में टेक्नीशियन की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा किया।

प्राथमिक शाला खण्डवा में किए जा रहे स्कूल मरम्मत कार्य को 15 जून तक पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देंश

कलेक्टर डॉ. भुरे ने ग्राम खण्डवा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एजेन्सी द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला में किए रहे स्कूल मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए समस्त कार्य को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा अंतर्गत कोलियारी नरवा के अंतर्गत किए जा रहे परकोलेशन टैंक एवं चेकडेम इत्यादि कार्य का निरीक्षण किया गया। चर्चा के दौरान स्व सहायता समूहों के महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह क्षेत्र पूरी तरीके से सुखा था। इस संरचना का निर्माण करने से पानी का ठहराव हुआ है। जिसका उपयोग सब्जी, बाड़ी एवं चारागाह में सिचाई हेतु उपयोग किया जा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि पूर्व में स्थापित बोरवेल में पानी सुख चुका था परन्तु वर्तमान में बोरवेल से भी पानी का उपयोग किया जा रहा है। निर्मित संरचना एवं फायदे को देखकर कलेक्टर द्वारा खुशी जाहिर की गई।

कलेक्टर ने कठिया गौठान का किया निरीक्षण, पशुओं के लिए छाया, पानी, चारा सुनिश्चत करने के दिए निर्देंश

कलेक्टर डॉ. भुरे ने शासन के निर्देशानुसार 21 मई को रविवार एवं 20 मई को शनिवार का अवकाश होने के कारण आज 19 मई को सबेरे 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस संबंधी शपथ दिलाई। कलेक्टर ने ग्राम कठिया के गौठान का निरीक्षण किया गया। जिसमे गौठान समिति द्वारा क्रय की जा रही गोबर एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही वर्मी खाद एवं मछली पालन, मुर्गी पालन व बकरी पालन इत्यादि आजिविका गतिविधियों के संबंध में चर्चा कि गई। कलेक्टर द्वारा सरपंच व गौठान अध्यक्ष से पशुओं की उपस्थिति एवं उनके लिए छाया, पानी एवं चारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बताया गया कि कठिया सोसायटी के प्रबंधक द्वारा वर्मी खाद का उठाव नहीं किया जा रहा है जिसके संदर्भ में सोसायटी के अध्यक्ष से चर्चा किया गया एवं सोसायटी प्रबंधक की जाँच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। तद्पश्चात् ग्राम तोरला में मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छीकारा, श्रीमती रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत तोरला सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *