छत्तीसगढ़

रोका छेका अभियान से पहले सभी गौठानों की स्थिति दूरूस्त रखें – कलेक्टर

कलेक्टर ने कहा-रोका-छेका अभियान के बाद गौठानों में गौवंशीय मवेशियों की उपस्थिति को देखते हुए सभी मुलभूत सुविधाओं की तैयारियां रखें

कलेक्टर ने सभी गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी और अजीविका के गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने लंपी तथा अन्य संक्रामक रोगों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने बैठक में राज्य सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं की क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की

  कवर्धा, 22 मई 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत जिले में संचालित हो रहे 399 गोठानों और गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने विकासखण्ड वार संचालित हो रहे गौठानों की स्थितियों और वहां गौवंशीय मवेशियों की उपस्थिति की समीक्षा की। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ ने ग्रामीण किसानों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि गांवों में अभी फसल कटाई के बाद मेवशियों को खुले चराई के लिए छोड़ दिए जाते है, इसलिए यहां मवेशियों की उपस्थिति नियमित नहीं हो पा रही है। ऐसे कई किसान है जो गौठानों में चारा-पानी खिलाने के बाद गर्मी के कारण जानवरों को जल्दी ले जाते है। रोका-छेका अभियान के बाद सभी गौठानों में बराबर मवेशियों की उपस्थिति होगी।
  कलेक्टर श्री महोबे ने विकासखण्डवार गौठानों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी गौठानों में मवेशियों के लिए सभी भूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि रोका-छेका अभियान तक जिले के सभी गौठानो में जहां छुट-पुट मरम्मत एवं संधारण की जरूरत है, वहां सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन सभी गौठानों में गौठान विकास समिति की नियमित बैठक, फैनसिंग, पानी, छांव, चारा, गोबर खरीदी, स्वसहायता समूहों द्वारा जैविक खाद का निर्माण एवं अजीविका के अन्य गतिविधियां वहां संचालित होनी चाहिए। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी गौठानों का औचक निरीक्षण करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  
   कलेक्टर ने मवेशियों में होने वाले लंपी वायरस एवं अन्य संक्रामक बिमारियों के रोकथाम और नियत्रंण के लिए पशुपालन विभागा को आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने गौठानों में तथा जिन-जिन गांवों में संक्रामक बीमारियों की होने की खबर मिल रही है वहां विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को सामुदायिक बाड़ी योजना को बेहतर क्रियान्वन करने और नए सामुदायिक एवं व्यक्तिगत बाडी के लिए हितग्राहियों को चयन करन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सी-मार्ट के संचालन एवं विक्रय की स्थिति की समीक्षा कर सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यालयीन कार्य के लिए सभी आवश्यक समाग्री क्रय करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियो एवं निर्माण एजंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के रीपा केन्द्रों में गोबर से निर्मित होने वाली गोबर पेंट यूनिट संचालित हो रही है। गोबर पेंट भी बनाई जा रही है। शासकीय भवनों की पोताई गोबर पेंट की की जानी है, इसके लिए डिमांड भेजना सुनिश्चित कर लें।
  कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार एवं सुचकांक के विषय में समय समय पर समीक्षा लेने के लिए निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चौबिस घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों संचालन के साथ-साथ वहां शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए है। उन्होने वहां के बच्चों को लाईब्रेरी का उपयोग एवं वहां बैठकर पुस्तक पढ़ने और शिक्षा से जुड़ी अन्य गतिविधियों के प्रति छात्रों में जागरूकता के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत नए किसानों के पंजीयन एवं इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विभागीय मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बैठक में राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना, मनरेगा, आश्रम-छात्रावास, आदिवासियों की संस्कृति के सरंक्षण एवं संवर्धन के कार्य गतिविधियां, अमृत रसोवर,पेयजल की समस्या के निदान, सहित समय सीमा में लंबित सभी प्रकरणां की गहनता से समीक्षा कर शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के गौठानों को रीपा के तर्ज पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित अजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए सभी जनपद पंचायतों के अतर्गत दस-दस गोठानों का चयन करने क निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि रीपा के तर्ज पर उन सभी गौठानों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित गतिविधियां संचालित करना है, इसके लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ शीघ्रता से गोठानों का चयन कर आवश्यक तैयारियां रखे।

पुट बारो-सेरी बाढ़न अभियान से जिला कुपोषण मुक्त की ओर अग्रसर

  कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में जिला अग्रसर है। उन्होने कहा कि इस योजना से वंचित खास कर विशेष पिछड़ी बैगा जनजातियों के पारा टोला-जहां के बच्चें गरम पका भोजन के लिए आंगनबाड़ी नहीं जा पाते थे, जिले के ऐसे 63 गांवों को चिन्हांकित कर उन सभी बच्चों के लिए उनके पारा-मोहल्ले में गरम पका भोजन दिया जा रहा है। इस अभियान को विशेष पिछड़ी बैगा जनजातियों की बोली भाषा में पुट बारों-सोरी बाढन रखा गया है।  जिसका अर्थ स्वस्थ जच्चा सुपोषित बच्चे होता है। कलेक्टर ने इस अभिनव पहल अभियान की शत-प्रतिशत कियान्वयन करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने इसके अलावा जिले में आंगनबाड़ी बच्चों एवं उनके माता पिता को स्वास्थ्य और स्वच्छता की ओर प्रेरित करने के लिए जिले में सुपोषित स्वच्छ एवं स्वस्थ आंगनबाड़ी अभियान चलाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होने मानसून के बाद जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण बाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने निर्देश पर जिले के युवाओं के लिए खुला कॉलेज मैदान

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश के बाद जिले के खेल गतिविधियों से जुड़े युवाओं के लिए कॉलेज मैदान को सुनिश्चित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा वन आरक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया के लिए आउटडोर स्टेडियम को 22 मई से 2 जुलाई तक आरक्षित किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश पर खेल गतिविधियों से जुड़े युवाओं के लिए नगर पालिका द्वारा पीजी कॉलेज मैदान को आरक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *