छत्तीसगढ़

कलेक्टर जनचौपाल में ग्रामीण पहुंचे शासकीय भूमि को फर्जी ढंग से निजी दर्ज करा लिए जाने की शिकायत लेकर

कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के दिए सख्त निर्देश

अम्बिकापुर 23 मई 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार से जनचौपाल के तहत मंगलवार को विकासखंड मैनपाट के ग्राम उरंगा सहित आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मुलाकात की। ग्रामीणों ने इस दौरान मैनपाट विकासखंड के ग्राम कण्डराजा, बरिमा, उरंगा और नर्मदापुर के क्षेत्रों में शासकीय भूमि का फर्जी ढंग से पट्टा बनवाकर कतिपय व्यक्ति द्वारा अपने नाम भूमि कर लिए जाने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की। कलेक्टर ने विस्तार से ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली और संलग्न दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही अन्य मामले में भूमि की रजिस्ट्री के संबंध में भी शिकायत संज्ञान में आई। कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित एसडीएम को सख्त निर्देशित करते हुए आवश्यक जांच के निर्देश दिए। जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *