छत्तीसगढ़

सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती गोयल का गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ भेंटकर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

मुंगेली, मई 2023// जिला मुंगेली में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिया गोयल का गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला स्थानांतरण होने पर आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित विदाई सह सम्मान कार्यक्रम में उन्हें विदाई दी गई। कलेक्टर श्री राहुल देव ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गोयल को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि श्रीमती गोयल ने अपने जिम्मदारियों व दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी में संवेदनशीलता, दूरदर्शिता, कार्यकुशलता सबसे महत्वपूर्ण गुण होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गोयल जब पथरिया एसडीएम थी तो प्रत्येक कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ किया। जो काफी सराहनीय है।
कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों का एक जिला से दूसरे जिला में स्थानांतरण होना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन स्थानांतरण के पश्चात जिस जिले में प्रिया जा रही है, उस जिले को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री के विभिन्न कार्यक्रम के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गोयल के द्वारा कड़ी मेहनत और पूरी लगन से किए गए कार्य की सराहना भी की। अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि श्रीमती गोयल बहुत सक्षम और काबिल अधिकारी है। इसका लाभ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को मिलेगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री डी. एस. राजपूत ने कहा कि जिले में श्रीमती प्रिया गोयल ने जो सुझबुझ, समझ और पूरी ऊर्जा के साथ सक्रिय रूप से कार्य किया है, वह बहुत सराहनीय है। कार्यक्रम को संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया। श्रीमती प्रिया गोयल ने कहा कि मुंगेली जिला में लगभग साढ़े तीन साल कार्य करने का अवसर मिला। इस दौरान कलेक्टर का मार्गदर्शन सभी कार्यों में मिलता रहा। सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कार्यक्रम के समापन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गोयल को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मंच संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *