मोहला, मई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों की समीक्षा की। उन्होंने पात्र हितग्राहियों का कौशल प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में सहायता प्रदान किया जाना है। इसके लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं जनपद स्तर पर विभिन्न व्यवसायों की उपलब्धता के आधार पर प्रशिक्षण देना है। इसके लिए संबंधित विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उप संचालक कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल प्रशिक्षण के विभिन्न ट्रेड के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित योगी, रोजगार अधिकारी श्री एसव्ही राजोरिया, जनपद सीईओ चौकी श्री बीपी चुरेन्द्र, मोहला सीईओ श्री गोपाल कंवर, मानपुर सीईओ श्री डीडी मंडले, तहसीलदार चौकी श्री मनोज रावटे, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुषमा मंडावी सहित अन्य अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।