गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मई 2023/ लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा विकासखंड मरवाही के ग्राम पथर्रा में ठेकेदार द्वारा पक्की नाली में बिछाई पाइप लाईन को मिट्टी से पाटने की खबर पर कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता एवं उपअभियंता के द्वारा ग्राम पंचायत पथरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पता चला कि ग्राम के नवाटोला में पक्की सड़क से सटी हुई पक्की खुली हुई नाली निर्मित थी, जिसे मुहल्ले वासियों द्वारा पाट दिया गया था। पक्की नाली से ही सटे हुए मकान बने हुये है जिसके कारण पाइप लाइन बिछाने मे हो रही समस्या के निराकरण हेतु ठेकेदार द्वारा सरपंच, उपसरपंच एवं मोहल्ले वासियों ने अनुपयोगी नाली की जगह से पाईप लाईन बिछवाई दी गई। इस हेतु सरपंच, उपसरंपच एवं मोहल्ले वासियों के सर्व सम्मती से लिए गए निर्णय में ठेकेदार द्वारा बिछाई गई पाइप लाईन की गहराई कम होने के कारण पाइप लाईन उखाड़ने के लिए निर्देश दिये। ठेकेदार द्वारा बिछाई गई पाइप को नाली से बाहर निकाल दिया गया है। पाइप लाईन बिछाए जाने के लिए विभाग द्वारा अन्य विकल्पों के तहत पाइप लाईन का कार्य पूर्ण किया जायेगा।