जनप्रतिनिधियों ने बताई उपयोगिता और मुख्यमंत्री का जताया आभार
बीजापुर 25 मई 2023- जिला बीजापुर में 88 गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है जिसमें से 85 गौठान ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिले में कुल 1 लाख 37 हजार क्विंटल गोबर खरीदी की गई है, जिसमें से 43 हजार क्विंटल वर्मी खाद तैयार किया गया है। वर्तमान में 30 हजार क्विंटल वर्मी खाद विक्रय कर लगभग 3 करोड़ की राशि गौठान प्रबंधन समिति एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्राप्त हुआ है।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने गौठान की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जिले में स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पशुपालन और वर्मी खाद तैयार करने में एक छोटी नौकरी की अपेक्षा अधिक आमदनी कमाई जा सकती है। रासायनिक खाद के कारण कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के होने का खतरा होता है इसके लिए भी जैविक खाद को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मछली पालन, बकरी पालन, अण्डा उत्पादन और मशरूम उत्पादन जैसे आजीविकामूलक गतिविधि संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में महिलाओं के लिए रोजगार का सृजन हुआ है।जनपद पंचायत उसूर की अध्यक्ष सुश्री अनिता तेलम ने बताया कि मैं अपने क्षेत्र के गौठानों का निरीक्षण की हूं। जहां पर महिलाएं अच्छे से कार्य कर रही हैं टोरा आईल मिलिंग एवं हल्दी व मसाला का कार्य बहुत अच्छे से कर रही हैं, जिससे हमारे जनपद क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिला है।जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय एवं रूरल इंडस्ट्री पार्क की सराहना करते हुए ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद दिया।
शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना
बीजापुर 25 मई 2023- 18 जनवरी 2016 को ग्राम हिड़मापारा, गोटपल्ली, कोटमपल्ली के जंगल पहाड़ पिड़िया थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच किए जाने हेतु संबंधित घटना में मृत के परिवार से श्री उईका सुकलू पिता मासा साकिन गोटमपल्ली शव सुपूर्दनामा साक्षी, श्री आयोम लखमू शव सुपूर्दनामा साक्षी एवं श्री सोड़ी लिंगा पिता सोढ़ी हिड़मा निवासी गोलापल्ली उक्त घटना में घायल थाना कोंटा जिला सुकमा को 18 जून 2023 को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर के समक्ष शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने को कहा गया है।
झीरम नक्सल हिंसा के शहीदों को कलेक्टोरेट कार्यालय में दी गई श्रद्धांजली
कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने अहिंसा और सहनशीलता की दिलाई शपथ
बीजापुर 25 मई 2023- दस वर्ष पूर्व बस्तर जिले के झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को आज कलेक्टोरेट कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर इन शहीदों के सम्मान में आज यहां 2 मिनट का मौन रखा गया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार की हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। सभी ने नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से शान्ति का टापू बनाने का संकल्प लिया।झीरम घाटी में हुई नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।