सुकमा 25 मई 2023/ सभी गौठानों के नोडल अधिकारियों को पखवाड़े भर में 30 क्विंटल गोबर खरीदी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर हरिस एस ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने सभी गौठानों में विभिन्न गतिविधियों को संचालित करके महिला समूहों को सक्रिय रखें और चरवाहा या चौकीदार का भी चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी गौठानों में पेयजल, चारागाह सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही नियमित रूप से गोबर खरीदी का कार्य जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही समूहों के लंबित भुगतान की कार्यवाही, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तथा पोर्टल में कंपोस्ट की जानकारी अद्यतन रखने कहा। उन्होंने गौठानों को स्वावलंबी बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी बताते हुए समूहों का पंजीयन करके विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने कहा। वहीं नोडल अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह में गौठनों में संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करने कहा। इसके अलावा प्रतिमाह स्वालंबन गौठनों को प्रदान की जाने वाली मानदेय राशि को सत्यापन उपरांत ही प्रदान करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए।