कैबिनेट मंत्री राज्य स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता (एमएलए ट्रॉफ्री) के फाइनल मुकाबला में शामिल हुए
मंत्री श्री अकबर ने विजेता खिलाड़ियों, टीम को नगद राशि, शिल्ड देकर सम्मानित किया
कवर्धा, 25 मई 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम सिल्हाटी में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता (एमएलए ट्रॉफ्री) के फाइनल मुकाबला में शामिल हुए। शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता में भिलाई को हराकर कुम्हली ने बाजी मारी और ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम झिरिया ने सुरपुरा जंगल को हराकर बाजी मारी। मंत्री श्री अकबर ने विजेता खिलाड़ियों, टीम को नगद राशि, शिल्ड देकर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि ग्राम सिल्हाटी में राज्य स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता (एमएलए ट्रॉफ्री) का आयोजन एक सराहनीय पहल है। इस खेल प्रतियोगिता में कवर्धा जिले के अलावा, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव, गंडई सहित अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। एमएलए ट्रॉफ्री फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमे दोनों टीम ने बहुत मेहनत की। दिनों टीम मजबूत रही और दोनों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि जितने वाली टीम को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं होना चाहिए। इससे हमे सिख लेते हुए अपनी कमजोरियों को पहचानना चाहिए और उसे दूर करना चाहिए। इससे हमे एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में खिलाड़ी भावन जागृत रहना चाहिए और आने वाले समय में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने शहरी क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थन प्राप्त करने वाले भिलाई की टीम को 1 लाख 11 हजार और दूसरा स्थान कुम्हली को 55 हजार 555 रूपए, शिल्ड, मोमेंटो पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हांने ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्राम झिरिया को 41 हजार 11 रूपए और ग्राम सुरजपुरा वन को 21 हजार 111 रूपए, शिल्ड, मोमेंटो पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री कलीम खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आनारा बाई साहू, उपाध्यक्ष श्री अजय यादव सहित पाषर्दगण, एल्डरमेन और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।