छत्तीसगढ़

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी आॅपरेटर की आईडी निरस्त

कलेक्टर ने ली आयुष्मान भारत योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

29 मई को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मेगा शिविर का किया जाएगा आयोजन

मुंगेली, मई 2023// आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को 05 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी आॅपरेटर का आईडी निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री राहुल देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयुष्मान भारत योजना का बेहतर क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विगत माह से पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले 33 सीएससी आॅपरेटर की आईडी निरस्त की गई हैं, जिसमें मुंगेली विकासखण्ड अंतर्गत 11, लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत 14 और पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत 08 आईडी शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि 29 मई को जिले में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेगा शिविर हेतु सभी तैयारी अभी से सुनिश्चित कर लें। शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में लक्ष्य निर्धारित कर कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, समस्त एसडीएम, जनपद सीईआ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *