युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार-स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने किया प्रोत्साहित
मुंगेली, मई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव आज विकासखंड मुंगेली के ग्राम जमकोर के लाइवलीहुड कॉलेज में बेरोजगारी भत्ता के पात्र युवाओं के कौशल प्रशिक्षण हेतु आयोजित काउंसलिंग का निरीक्षण किया। काउंसलिंग में 106 से अधिक हितग्राही उपस्थित हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से काउंसलिंग की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता के रूप में जो आर्थिक मदद की जा रही है, उसका सही सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। जितना जल्दी हो सके इस बेरोजगारी के चक्र से बाहर निकलने का प्रयास करें। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने से महत्वपूर्ण है, रोजगार कैसे मिले। इस दिशा में कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में हर संभव कार्य किया जा रहा है। इस हेतु आकंक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके जरिए अब तक 04-05 प्लेसमेंट कैंप भी लगाए जा चुके है। लगभग 800 युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल भी की गई है। जिसमें से कई युवा अपने मेहनत के बल पर 08 हजार रुपए सैलरी से 70 हजार रुपए सैलरी तक पहुंच चुके हैं। कई बच्चे गुजरात, हैदराबाद, कलकत्ता में जाॅब कर रहे है। कलेक्टर ने कहा कि जॉब उन्हे मिलती है, जिसके पास स्किल होता है। उस स्किल को पाने के लिए आपको प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। जिसके बाद नियोजन के लिए प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप बेरोजगारी भत्ता के पात्र सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास में प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग किया जा रहा है। इसका पूरा लाभ उठाएं।
कलेक्टर ने युवाओं से भी की बातचीत, प्रतियोगी परीक्षा पास करने दिए टिप्स
कलेक्टर ने वहां काउंसलिग के लिए उपस्थित युवाओं से भी की बातचीत की और उन्हे प्रतियोगी परीक्षा पास करने के टिप्स भी दिए। एक युवक ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, उसमे सफल होने के लिए क्या करें। कलेक्टर ने कहा कि जो भी परीक्षा की तैयारी करें, उससे संबंधित विगत वर्षो का प्रश्न पेपर अरेंज कर लें एवं पाठ्यक्रम के आधार पर नोट्स बना लें और पूरी मेहनत तथा लगन के साथ तैयारी करें। कोई भी विषयवस्तु को तीन अलग-अलग पुस्तक से पढ़ने के बजाय एक ही पुस्तक को तीन बार पढ़े। सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने अपने पढ़ाई और आईएएस परीक्षा की तैयारी के दौरान प्राप्त अनुभव को भी युवाओं के साथ साझा किये। कलेक्टर ने कहा कि जीवन में अपने बारे में सोचने के साथ समाज के बारे में सोचना बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि जैसे एक मछली को पानी से निकालने के बाद जो तड़प होती है, वैसे ही तड़प हमें अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए होना चाहिए। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बेरोजगारी भत्ता योजना: 945 हितग्राहियों का किया जा चुका हैं काउंसलिग
लाइवलीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमति निखत कुरैशी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 2102 हितग्राहियों को दूरभाष के माध्यम से काउंसलिग के लिए बुलाया जा चुका है। जिसमें से 945 हितग्राहियों का काउंसलिग पूर्ण किया जा चुका है। 656 हितग्राही प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक है। इन हितग्राहियों को कम्प्यूटर, सिलाई मशीन, ब्यूटीपार्लर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, वाहन चालक, लैब टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन जैसे विभिन्न ट्रेंडो में प्रशिक्षण दिया जाएगा।