गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 मई 2023/
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना के तहत विकासखंड मरवाही के ग्राम पंचायत बंशीताल में पूजा महिला स्व सहायता समूह दानीकुंडी फ्लाई ऐश ब्रिक्स व्यवसाय से अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। दानीकुंडी ग्राम पंचायत बंशीताल का आश्रित ग्राम है। प्रारंभिक दौर में ही समूह के द्वारा 1 लाख 17 हजार 521 ईट का निर्माण करके 34 हजार ईटों का विक्रय कर 17 हजार रूपए का लाभ अर्जित किया गया। अभी समूह के पास लगभग 2 लाख ईटों का अग्रिम आर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी पूर्ति के लिए निर्माण कार्य कर लगातार जारी है। समूह की महिलाएं इस व्यवसाय से बहुत खुश है। यह सब तभी संभव हुआ जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस तरह की योजना लागू कर उन्हें अवसर दिया। इसके लिए समूह की महिलाएं छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दे रहे हैं ।