छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट बाल एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे बीजापुर के खिलाड़ी

जापान के कोची शहर में 23 से 26 जून तक आयोजित होने वाले अंडर 18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल टूर्नामेंट में बीजापुर के 3 खिलाड़ी शामिल होंगे

बीजापुर, मई 2023- जापान में होने वाले अंडर 18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में भारत के टीम में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिनमे बीजापुर के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। बीजापुर के राकेश, सुशील और त्रिलेश के एशिया कप में चयन होने पर जिले के कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा एवं विधायक श्री विक्रम मंडावी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
राकेश कड़ती मूलरूप से बीजापुर के सुदूर इलाके आवापल्ली के रहने वाले हैं
इसके साथ ही सुशील कुड़ियम पिंडुमपाल भैरमगढ़ के अंदरूनी इलाके से हैं। त्रिलेश उद्दे मंगापेटा कुटरू के रहने वाले हैं।

नक्सल हिंसा से उठ गया था पिता का साया

सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी राकेश कड़ती के पिता को बचपन में नक्सलियों द्वारा मार दिया
गया था और मां का देहांत भी हो गया 4 साल के उम्र में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा बीजापुर में संचालित (टुमारो फाउंडेशन) बाल गृह के सुपुर्द कर दिया था। जहां उन्होने रहकर पढ़ाई के
साथ-साथ अपने खेल में हुनर को उभारा। राकेश कड़ती ने बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में सॉफ्ट बाल में
बेहतर प्रदर्शन देते हुए अब तक 8 नेशनल गेम खेल चुके हैं जिसमें 5 अलग अलग मेडल हासिल की है। राकेश कक्षा 9वीं में शासकीय विद्यालय बीजापुर में पढ़ाई कर रहा है और वह पढ़ लिख कर सॉफ्ट बाल का कोच बनना चाहता है।
सुशील कुड़ियम ने भी 5 नेशनल गेम खेले हैं जो भैरमगढ़ के अंदरूनी क्षेत्र से हैं। पिता के न होने पर भी मां ने हिम्मत नही हारी, बच्चे को पालन-पोषण करती रही आज बेटा का जिले और प्रदेश में नाम ऊंचा उठता देख मां भी खुश है। सुशील का सपना है कि वह अच्छा प्रशिक्षण लेकर न केवल जिलेए प्रदेश बल्कि देश के लिए वह खेले।
त्रिलेश सॉफ्ट बाल खेल का सिनियर खिलाड़ी है और अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा मे वन रक्षक के पद पर पदस्थ है। त्रिलेश बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में जाकर बच्चों को बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में बताते और साथ ही उन्हे खेल के आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

समूह के महिलाओं को किया माहवारी स्वच्छता पर जागरूक

बीजापुर, मई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरूकता एवं मासिक धर्म के प्रति फैले पूर्वाग्रह को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में जिला के महिला बाल विकास अधिकारी श्री लूपेन्द्र महिनाग के मार्गदर्शन मे वर्ल्ड विज़न. यूनिसेफ़ से जिला समन्वयक शानू बिस्वास एवं यूनिसेफ़ से लेखिका साहू के द्वारा आज जिला में एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) बीजापुर के स्वयं सहायता समूह की कुल 92 महिलाओ को माहवारी दिवस के बारे में जानकारी दी गई। जिस दौरान सभी महिलाओ से उनके अनुभव तथा उनके आस-पास चल रही माहवारी से सम्बंधित अफवाहों का खंडन किया गया। तत्पश्चात वास्तविक तथ्यों के बारे में बता कर महिलाओ को जागरूक किया गया। इसी दौरान सभी महिलाओ को माहवारी आने पर किस तरह अपने आस-पास की महिलाओ एवं किशोरियों की मदद एवं जागरूक कर सकते है साथ ही किस प्रकार माहवारी के दौरान साफ़-सफाई एवं स्वछता से किस प्रकार वे कई अनचाही बीमारियों से बच सकते है। इसी तरह महिलाओ से सवाल-जवाब कर उनकी रूचि माहवारी को लेकर बात करने में माहवारी सम्बंधित वीडियो एवं प्रस्तुतीकरण के ज़रिए बढ़ाई गई और सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने आस-पास के किशोरियों और महिलाओ को माहवारी के सम्बन्ध में प्रेरित करने का प्रण लिया।

बाल संरक्षण तंत्र से शिक्षा मित्रों को किया गया जागरूक

चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की दी गई जानकारी

JJAct के प्रावधानों से हुवे अवगत

गोद लेने की वैधानिक प्रक्रिया को समझे

बीजापुर, मई 2023- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में सभी विकासखंडो में शिक्षा विभाग, पंचायती विभाग तथा कौशल विकास विभाग के साथ समन्वय कर बाल संरक्षण से विषयो की चर्चा की जा रही है कार्यक्रम में बाल संरक्षण की गतिविधि, मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय बालको की देखरेख अधिनयम 2015, पाक्सो एक्ट 2012, देखरेख एवं संरक्षण की जरुरतमंद बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत बालक कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बालगृह, बालसुधार गृह, दत्तक ग्रहण विनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम, ग्राम पंचायतो में, आंगनबाड़ी केन्द्रों में, किशोरी शक्ति केन्द्रों में तथा समर कैंप में बाल संरक्षण समिति के विषय में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में किशोरावस्था, किशोवास्था के दौरान शारीरिक परिवर्तन तथा मानसिक परिवर्तन, लिंगभेद, एनीमिया, कुपोषण तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन आदि विषय में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बाल संरक्षण के प्रति लोगो को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक किया जा सके इन सब को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि बच्चों के अधिकार और काननू में प्रावधानित अधिनियमों की जानकारी सब को पता हो, जिससे कि कोई भी बच्चा, सर्वोत्तम हित से वंचित न हो। बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक यूनिसेफ एक्का फाउंडेशन से समन्वयक लेखिका साहू, वर्ड विजन से शानू विश्वास द्वारा प्रत्येक स्तर पर जागरूकता अभियान को किया जा रहा है।

सड़क पर रहने वाले बच्चे, बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के चिन्हांकन एवं पुर्नवास हेतु चलाया जा रहा है अभियान

25 मई से 15 जून 2023 तक विशेष अभियान

बाल विवाह रोकथाम की दी रही जानकारी

बीजापुर, मई 2023- राज्य शासन के निर्देश और कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में जिले में स्ट्रीट चिल्ड्रन, बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के रेस्क्यू एवं पुर्नवास हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग द्वारा इस अभियान की क्रियान्वयन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इस अभियान के तहत ऐसे बच्चे जो बिना किसी सहारे सड़को पर रहते है और रात में निकट के झूग्गी झोपडी बस्तीयो में रहने वाले अपने परिवारो के पास वापस आ जाते है, ऐसे श्रेणी के बच्चे अपनी उत्तर जीविका भोजन, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार संघर्षो एवं चुनौतियो का सामना करते है उन बच्चों का चिन्हांकन कर उनका संरक्षण प्रदान करने शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने उनके परिवारो को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके प्रशिक्षण एवं उनके रोजगार की व्यवस्था हेतु विभिन्न विभाग के समन्वय से कार्य योजना अनुसार 25 मई से 15 जून 2023 तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत सड़क में रहनेध्अपशिष्ट संग्राहकध्बाल भिक्षावृतिध्भटके हुए बच्चों के चिन्हांकन हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस पर रेस्क्यू टीम द्वारा जिले में सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोई भी ऐसे बच्चों का चिन्हांकन होने की दशा पर तत्काल उस पर पुर्नवास की प्रक्रिया किया जाये। सड़क में रहने वाले बच्चो के रेस्क्यू हेतु जिला बाल संरक्षण ईकाइ एवं श्रम विभाग के संयुक्त टीम द्वारा सभी विकासखण्डो में सर्वेक्षण का काम करेंगे। एवं पंचायत स्तर पर भी सर्वेक्षण का कार्य किया जावेगा, जिससे की जिले में किसी भी स्थिति में ऐसे बच्चों के चिन्हांकन होने पर तत्काल कार्यवाही कर बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए बालक कल्याण समिति को प्रस्तुत कर, पुर्नवास की कार्यवाही एवं शिक्षा से जोडने का कार्य भी किया जावेगा। सुश्री नगीना लेखाम, परामर्शदाता श्री मुकेश बघेल श्रम कल्याण अधिकारी श्री राजकुमार निषाद सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमति सत्या लाटकर, श्री आत्रम धरम्मैया आउटरीच वर्कर द्वारा बीजापुर का निरीक्षण किया गया।

अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु स्मॉल बिजनेस के लिए आवेदन आमंत्रित

इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून तक कार्यालय जिला अंत्यावसायी में कर सकते हैं आवेदन

बीजापुर, मई 2023- प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम मर्यादित रायपुर द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति वर्ग के विभिन्न योजनान्तर्गत जिले को वर्ष 2023-24 में प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के विरूद्ध पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसके अंतर्गत स्मॉल बिजनेस सीएचजी.268, 1 लाख रूपए, बिजनेस सीएचजी.269 2 लाख रूपए, आदिवासी महिला सशक्तिकरण सीएचसी.272 2 लाख रूपए, सीएचजी टर्म लोन सीएचजी .262 5 लाख रूपए।
नियम एवं शर्ते- आवेदक अनु जनजाति वर्ग का हो, स्थायी जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी का संलग्न करना होगा।
आवेदक जिले का मूल निवासी हो, सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
अनु जनजाति वर्ग हेतु आवेदक का परिवारिक वार्षिक आय समस्त स्त्रोतो से ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के लिए राशि 3 लाख रूपए से अधिक ना हो (सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा) अंकसूची, राशन कार्ड, परिचय पत्र, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड स्वयं द्वारा सत्यापित कर संलग्न करना होगा।
आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो
आवेदक शासकीय अथवा अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत ना हो। इस हेतु 10 रूपए के स्टॉम्प में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
वाहन हेतु आवेदक के नाम पर वैध कार्मर्शियल ड्रायविंग लायसेंस होना अनिवार्य है।
अनुसूचिज जनजाति स्मॉल बिजनेस 1 लाख, 2 लाख, टर्म लोन 5 लाख में हितग्राही से 6 प्रतिशत की दर से साधारण ब्याज लिया जाएगा एवं 5 वर्ष अर्थात नियमित 60 सम्मान किश्तो एवं आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना में हितग्राही से 4 प्रतिशत की दर से साधारण ब्याज लिया जावेगा जिससे 5 वर्षों में अदा करना होगा। पात्र इच्छुक आवेदकों से 15 जून 2023 तक आवेदन पत्र प्राप्त कर कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी, बीजापुर प्रथम तल कक्ष क्रमांक डी.7 में आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर जमा करना सुनिश्चित करें।

राजस्व विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

बीजापुर, मई 2023- राजस्व विभाग के अंतर्गत स्वीकृत सेटअप के अनुसार कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के राजस्व विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, सहायक ग्रेड .03, स्टेनो टायपिस्ट, भृत्य अर्दली, चौकीदार, फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से किए जाने हेतु योग्यता धारित छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से 25 मई 2023 से 20 जून 2023 सायं 5ः30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल में भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *