छत्तीसगढ़

अभियान ’’प्रयास’’ के तहत भेजा गया सुधार गृह

कवर्धा, मई 2023। माननीय नालसा एवं सालसा के आदेशानुसार अभियान ’’प्रयास’’ के तहत सार्वजनिक चैक चौराहों पर भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों को चिन्हित कर उन्हें भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने के संबंध में हतोत्साहित किए जाने एवं जीवन यापन के लिए अन्य साधन, रोजगार अपनाए जाने, प्रोत्साहित किए जाने के लिए अभियान प्रारंभ किया गया है। साथ ही ऐसे भिक्षुकों के पास उनके निवास का कोई स्थान ना हो या आय अर्जित करने का कोई अन्य साधन ना हो तो उनके पुर्नवास के लिए उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु कार्यवाही किया जाना है। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के अन्तर्गत पदस्थ पैरालीगल वालिन्टियर श्री भगत यादव एवं श्री तरूण सिंह ठाकुर द्वारा अन्य विभाग जिला प्रशासन, पुलिस प्रसासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड लाईन के सहयोग से 25 मई को अभियान प्रयास के तहत आवष्यक कार्यवाही करते हुए भिक्षाटन करने वाले 1 बच्चें को बाल कल्याण समिति भेजा गया। साथ ही बच्चें के माता-पिता को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम समक्ष प्रस्तुत किया गया। सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा उनके माता पिता को बच्चों के संबंध में आवश्यक समझाईश दी गई, उन्हें बच्चां से भीख नहीं मंगवाने, बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाने, शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिए जाने एवं अन्य साधन, रोजगार अपनाए जाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही 26 मई 2023 को श्रीमती अमित प्रताप चन्द्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम, श्री दीपक केषरी, सदस्य/पैनल अधिवक्ता एवं श्री सत्यनारायण राठौर सदस्य/परिवीक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा बाल कल्याण समिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों के पोषण के लिए रेडी इट तथा खाद्य सामग्री के गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया, जिसमें समुचित व्यवस्था ठीक होना पाया गया तथा बच्चों के खेलने कुदने के लिए मैदान की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया, बाल कल्याण समिति में बच्चों की संख्या 22 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *