मोहला 29 मई 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण अंतर्गत मोहला विकासखंड के 25 शासकीय स्कूलों में कम्प्यूटर सेट एवं खेल सामग्री क्रय के लिए 50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
मोहला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा एवं शेरपार में कम्प्यूटर सेट एवं खेल सामग्री क्रय के लिए 2-2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला वासड़ी, शेरपार, आलकन्हार, रवाही, कंदाड़ी, ककईपार, करमरी, कुम्हली, केंवटटोला, गोटाटोला, डूमरटोला, दनगढ़, गिधाली, पाटनखास, कुंजामटोला तथा घावेटोला में कम्प्यूटर सेट एवं खेल सामग्री क्रय के लिए 2-2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। शासकीय प्राथमिक शाला सोमाटोला, शासकीय हाईस्कूल पेंदाकोड़ो, भोजटोला, मण्डावीटोला, मार्री, मुकादाह, मोतीपुर में कम्प्यूटर सेट एवं खेल सामग्री क्रय के लिए 2-2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।