ग्राम पंचायत गमपुर के निकट गांव किरन्दुल दंतेवाड़ा में होगी आधार शिविर का आयोजन
बीजापुर 29 मई 2023- बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं सह संयोजक जिला ई-गवर्नेस सोसायटी बजीापुर के मार्गदर्शन पर बीजापुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत गमपुर विकासखंड बीजापुर के ग्रामीणों के लिए शिविर स्थल किरन्दुल जिला दंतेवाडा में आधार शिविर 30 से 31 जून 2023 तक प्र्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक लगाया जाना है उक्त संबंध में सुखराम कोरसा मोबाईल नंबर 7587108654, पंकज जुमार 9691051562, सोनू राम उरसा 9770765381 एवं संजय कुमार यादव 9131272355 आधार शिविर में ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाया जाता है।
अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार एवं अजजा आदिवासी स्वरोजगार योजना में स्वयं के व्यवसाय प्रारंभ करने क लिए आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 29 मई 2023- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बीजापुर अनु.जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत में वर्ष 2023-24 हेतु इस जिले को लक्ष्य 31 इकाई एवं अजजा आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत में इस जिले को 26 इकाई हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा जिले में निवास करने वाले गरीबी रेखा के सर्वे सूची में शामिल शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां (पुरुष/महिलाओं) से स्वयं का व्यवसाय चयन कर रोजगार स्थापित करने तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक विभिन्न व्यवसायों हेतु आवेदन कर सकते है जैसे-बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, स्व-सहायता समूह, हेयर कटिंग सेलून, चाय दुकान, मुर्गी पालन, स्टेशनरी, साईकल दुकान, लघु वनोपज, वर्मी कम्पोस्ट, खाद्य निर्माण , मसाला उद्योग इत्यादि व्यवसायों इत्यादि को भी सम्मिलित किया जा सकता है। आवेदक अनुसूचित जनजाति एवं अनु. जाति वर्ग का हो (सरपंच/पार्षद/पटवारी) से सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक जिले का मूल निवासी हो सरपंच/पार्षद/ पटवारी से सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक की परिवारिक वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में हो तो राशि एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक का न हो। सरपंच, पार्षद, पटवारी से सत्यापित कराकर संलग्न करना होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो तथा 02 पासपोर्ट साईज फोटो, अंकसूची, राशन कार्ड, परिचय पत्र, आधार कार्ड यदि हो तो सत्यापित कराकर संलग्न करना होगा। समस्त प्रमाण पत्रों को सक्षम अधिकारी से सत्यापित कराकर दो प्रतियों में आवेदन के साथ संलग्न करना होगा तथा 10 रुपये के स्टाम्प पेपर में किसी भी बैंक अथवा वित्तिय संस्था से ऋण/अनुदान का लाभ नहीं लेने के सपथ पत्र जमा करना होगा।
जिला अंत्यावसायी विभाग बीजापुर द्वारा अनु.जाति अंत्योदय स्वरोजगार एवं अनु.जजा. आदिवासी स्वरोजगार योजना के लिए बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जाता है तथा विभाग द्वारा राशि एक हजार रुपये का अनुदान जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा दिया जावेगा। हितग्राही द्वारा संपूर्ण दस्तावेज लेकर कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसाीय बीजापुर कक्ष क्र. D -7 में आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रुप से भरकर जमा कर सकते है।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजीव गांधी प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 29 मई 2023- राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों (अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) में विद्यार्थियों को कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन परीक्षा 25 जून 2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक जिला मुख्यालय बीजापुर में आयोजित होगी। वर्ष 2023-24 में प्रयास विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा एवं प्रवेश के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने संबंधी महत्वपूर्ण तिथि निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत आनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 31 मई 2023 एवं अंतिम तिथि 12 जून 2023 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है। इसी तरह आनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 13 जून से 15 जून तक की जा सकती है एवं प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि 25 जून रविवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित होगी। आनलाईन आवेदन भरने के लिए http://eklavya.cg.nic.in/ PRSMS / student- Admission- Detail लिंक का अवलोकन किया जा सकता है। उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट www.trible.cg.gov.in एवं जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास/परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
राजस्व विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 29 मई 2023- राजस्व विभाग के अंतर्गत स्वीकृत सेटअप के अनुसार कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के राजस्व विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, सहायक ग्रेड -03, स्टेनो टायपिस्ट, भृत्य अर्दली, चौकीदार, फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से किए जाने हेतु योग्यता धारित छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से 25 मई 2023 से 20 जून 2023 सायं 5ः30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल में भी उपलब्ध है।