छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर निकलेगी रैली 31 मई को

जनसमुदाय को नशामुक्ति संबंधी दिलायी जाएगी शपथ
रायगढ़, 30 मई 2023/ छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा धुम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जनचेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे जनसामान्य में धुम्रपान और तम्बाकू युक्त पदार्थो के सेवन करने की प्रवृति पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। इसी क्रम में धुम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति समाज में व्यापक जनचेतना विकसित करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा 31 मई को सायं 6 बजे से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए घड़ी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कलेक्टर बंगला, स्टेशन चौक, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप गांधी प्रतिमा चौक में समापन होगा। रैली के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को नशामुक्ति संबंधी शपथ-संकल्प दिलाया जाएगा। रैली में सामान्य जनों के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग एवं उन्नायक सेवा समिति, रायगढ़ द्वारा संचालित नवजीवन व्यसन मुक्ति पुनर्वास केन्द्र के लगभग 150 महिला एवं पुरूष सदस्यों की भागीदारी होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *