छत्तीसगढ़

*केसीसी बनाने और शिविर लगाकर 15 जून से पहले किसानों से खाद-बीज का उठाव कराने के निर्देश*

*एफआरए आदर्श ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को सभी विभागों की योजनाओं का दिलाएं शत प्रतिशत लाभ*
*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*
               गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मई 2023/आगामी खरीफ फसलों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए किसानों को धान सहित अन्य फसलों का बीज और वर्मी कम्पोस्ट तथा रासायनिक उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभागों को दिए है। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने किसानों को लक्ष्य के अनुरूप खाद-बीज वितरित करने के लिए रोस्टर बनाने और शिविर लगाकर ’’जल्दी आओ-जल्दी पाओ’’ की तर्ज पर 15 जून से पहले कृषि, सहकारिता एवं जिला नोडल सहकारी केंद्रीय बैंक के समन्वय से खाद-बीज वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से किसानों को खाद-बीज उठाव के लिए प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए पशु पालन, मछली पालन एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को भी शिविरों के माध्यम से किसानों, पशु पालकों और हितग्राहियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए।              कलेक्टर ने शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले जिले में स्वीकृत सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों-प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान, शौचालय आदि के लिए चल रहे नवीनीकरण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही जिले के मरम्मत योग्य सभी स्कूलों का भी नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वन अधिकार मान्यता (एफआरए) के तहत चयनित तीन आदर्श ग्राम पंचायतों-बसंतपुर, सेमरदर्री एवं अंधियारखोह के ग्रामीणों को वन एवं आदिवासी विकास विभाग के साथ ही सभी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं-भूमि समतलीकरण, राशन कार्ड, सहायक उपकरण, केसीसी, लघु वनोपज खरीदी आदि का क्रियान्वयन कर समुचित लाभ दिलाने के निर्देश दिए।             बैठक में कलेक्टर ने जन शिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान तालाब गहरीकरण, मजदूरी भुगतान, अमृत सरोवरों का निर्माण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने, जिला रेड क्रॉस के लिए दान एवं सदस्यता अभियान चलाने, उप स्वास्थ्य केंद्र लालपुर में स्टाफ नर्स की व्यवस्था, जल जीवन मिशन  के तहत पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों का समतलीकरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शत प्रतिशत ईकेवाईसी करने और राशन दुकानों में तिरंगे रंग में रंग रोगन करने, पेयजल एवं सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने,  अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण, क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, जिला चिकित्सालय में नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्लेटफार्म और फेंसिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने सहित विभिन्न प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *