जगदलपुर 31 मई 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनातंर्गत सांसद श्री दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र बस्तर के विकासखण्ड दरभा में मुण्डागढ़ व कोलेंग पानी टेंकर, चंद्रगिरी में रंगमंच निर्माण, गोन्चुपारा में सांस्कृतिक भवन, ठोटापारा में सीसी सड़क और अलवा पंडरूपारा सड़क उन्नयन कार्य के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत दरभा को नियुक्त करते हुए 20 लाख 74 हजार की प्रशासकीय स्वीकृंित दी गई है।
इसके अलावा बास्तानार विकासखण्ड में 02 सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बास्तानार को नियुक्त करते हुए 08 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृंित दी गई है। लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 02 सड़क उन्नयन निर्माण कार्य हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा को नियुक्त करते हुए 06 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृंित दी गई है। तोकापाल विकासखण्ड में गाद निकासी कार्य और सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत तोकापाल को नियुक्त करते हुए 09 लाख 06 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृंित दी गई है। बस्तर विकासखण्ड में एक पानी टेंकर प्रदाय कार्य हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बस्तर को नियुक्त करते हुए 02 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृंित दी गई है।