छत्तीसगढ़

महिलाओं के हुनर को तराशने का कार्य कर रहा ग्रामीण औद्योगिक पार्क, 30 से अधिक महिलाओं को दी जा रही सिलाई की ट्रेनिंग

अम्बिकापुर 31 मई 2023/  पार्क (रीपा) की शुरुआत किये जाने की मंशा महिलाओं और युवाओं को उद्यमों से जोड़ने के साथ ही उनके हाथ के हुनर को भी आय के साधन में बदलना है। इसी कड़ी में जिले के विकासखंड बतौली अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगारी में गौठान एवं रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की गई जहां 30 से अधिक महिलाएं कपड़ा सिलाई की ट्रेनिंग ले रही हैं।सामूहिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिए रीपा यूनिट सबसे उपयुक्त जगह साबित हो रही है। महिला और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व समर्थ बनाने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) संचालित किए जा रहे हैं। जहां वे खुद के हुनर को तराशने व आर्थिक स्वावलंबन की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं।
महिला समूहों को ट्रेनिंग दे रही मुंगावती शासन की योजना की सराहना करते हुए बताती हैं कि सरकार की योजना से महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। मंगारी रीपा यूनिट में 30 इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन लगाई गई है। जहां महिलाओं को कपड़ा सिलाई की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिला समूह यहां विभिन्न तरह के गारमेंट्स तैयार किये जायेंगे जिसे लोकल मार्केट में विक्रय के लिए उतारा जाएगा। सभी महिलाएं लगन और मेहनत से प्रशिक्षण ले रही हैं। रीपा सेंटर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत, स्वावलंबी और आर्थिक रुप से संबल बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *