- जिले के 1 हजार 238 हितग्राहियों के खाते में 30 लाख 95 हजार रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण
मोहला 31 मई 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत पात्र पंजीकृत हितग्राहियों को राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 1238 हितग्राहियों को 30 लाख 95 हजार रूपए अंतरित किए। पात्र पंजीकृत हितग्राहियों को 2500 रूपए की द्वितीय किश्त अंतरित किए गए, जो प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त जारी करते हुए युवाओं से कहा कि आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है, लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वेकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के 1 हजार 234 हितग्राहियों के खाते में 30 लाख 95 हजार रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। इन हितग्राहियों में 727 हितग्राहियों को, जिन्हें माह अप्रैल में प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, उन्हें आज द्वितीय किश्त के रूप में 18 लाख 17 हजार 500 रूपए, 49 हितग्राहियों को जिन्होंने 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया था, उन्हें माह अप्रैल और मई दोनों माह की बेरोजगारी भत्ते की किश्त के रूप में 1 लाख 22 हजार 500 रूपए की राशि जारी की गई। इसी प्रकार 462 हितग्राहियों को जिन्होंने मई 2023 में आवेदन किया था उन्हें आज प्रथम किश्त की राशि के रूप में 11 लाख 55 हजार रूपए की राशि जारी की गई। बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को अभी तक प्रथम और द्वितीय किश्त के रूप में कुल 50 लाख 35 हजार रूपए की राशि जारी की गई है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ते की प्रथम किश्त के वितरण के समय पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। आज विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियों के विज्ञापन निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में हर वर्ग के लोग रहते हैं। कुछ लोग मजदूरी करते है, तो कुछ लोग खेती-किसानी, तो कुछ लोग छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं। सभी की आर्थिक स्थिति एक समान नहीं होती। इन परिवारों के युवाओं को लगता है कि माता-पिता ने हमें लिखा-पढ़ा दिया लेकिन हम माता-पिता पर आश्रित हैं। ऐसे युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलने वाली 2500 रूपए की राशि उनके लिए बड़ा सहारा है। इस राशि से प्रतियोगी परीक्षा के लिए किताब खरीदने आदि कार्यों में मदद मिलती है। राज्य सरकार ने व्यापम, पीएससी की परीक्षाओं में युवाओं की परीक्षा फीस माफ कर दी हैं। इससे इन परिवारों का आर्थिक बोझ कम हुआ है।
मोहला विकासखंड के ग्राम हेरकुटुम निवासी श्री रवि शंकर कुंजाम ने कहा कि वे बीएससी कृषि संकाय की पढ़ाई की है। उनके पिता खेती-किसानी करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वे कोचिंग करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि व्यापम द्वारा आयोजित श्रम विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है जिसकी तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने बेरोजगारी भत्ता से प्राप्त राशि से पुस्तक खरीदने और कोचिंग करना चाहते हैं। मोहला निवासी श्री गौरव वैष्णव ने बताया कि वे बीएससी की परीक्षा दी है। उनके पिता मजदूरी करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता मिलने से वे यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं। अभी वे एसएससी की तैयारी कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता की राशि से वे कोचिंग करना चाहते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें खरीदना चाहते हैं। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, मोहला जनपद सीईओ श्री गोपाल सिंह कंवर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुषमा मंडावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बेरोजगार युवा उपस्थित थे।