कवर्धा, 31 मई 2023। जिले में खरीफ वर्ष 2023 के लिए सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों के वितरण के लिए यूरिया 18 हजार मी.टन, डी.ए.पी. 7 हजार 900 मी.टन, एस.एस.पी. 14 हजार 500 मी.टन, एम.ओ.पी 2 हजार 500 मी.टन एवं एन.पी.के. 800 मी.टन कुल 43 हजार 700 मी.टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों में कुल यूरिया 9 हजार 739 मी.टन, डी.ए.पी. 7 हजार 157 मी.टन, एस.एस.पी. 5 हजार 708 मी.टन, एम.ओ.पी 1 हजार 56 मी.टन एवं एन.पी.के. 815 मी.टन, कुल 24 हजार 780 मी.टन उर्वरकों का भंडारण किया जा चुका है तथा जिले के 03 डबल लाक केंद्रों में भी 24683 मी.टन उर्वरक उपलब्ध है।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार निजी कृषि केन्द्रों में कुल यूरिया 4 हजार 610 मी.टन, डी.ए.पी. 2 हजार 370 मी.टन, एस.एस.पी. 2 हजार 860 मी.टन, एम.ओ.पी 267 मी.टन एवं एन.पी.के. 291 मी.टन, कुल 10 हजार 398 मी.टन उर्वरक भी उपलब्ध है। इस प्रकार सभी सेवा सहकारी समितियों में मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का भंडारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 के लिए यूरिया-266.50 प्रति बोरी, डीएपी-1350 प्रति बोरी, एमओपी-1699 प्रति बोरी, एसएसपी-475 (पावडर) प्रति बोरी, 515 (दानेदार) प्रति बोरी, 495 (जिंकेटेड) प्रति बोरी एवं एनपीके-1200 प्रति बोरी शासन द्वारा विक्रय दर निर्धारित की गई है। उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक मात्रा में आवश्यकतानुसार उर्वरकों का उठाव किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करें, ताकि उनकी मांग अनुसार उन्हे उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो सके एवं जिले में कहीं भी किसी भी किसान को खाद की कमी के रूप में कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े।