सुकमा 31 मई 2023/ विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत झापरा के हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर में मितानिनों के माध्यम से तंबाखू, बीड़ी सिगरेट गुटखा शराब से वाने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। जिला अस्पताल के डेंटिस्ट डॉ. योगेश पैकरा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री शाश्वत सिंह, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर श्री स्टीफन मस्कनल्ली ने धूम्रपान से होने वाली दुष्प्रभावों को मितानिनों और आमजनों से साझा करते हुए बताया कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। लोगों में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। वहीं वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक माना गया है। इसके अलावा तम्बाकू का उपयोग से कैंसर या फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती मंजू यादव, एएनएम श्रीमती संगीता बघेल सीएचओ झापरा नेहा नाग, विकासखंड समन्वयक चंपा श्रीमती पदमा, संजुला जोसेफ मितानिन प्रशिक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है। 1988 में मई के आखिरी दिन इसे मनाने के लिए एक प्रस्ताव पास हुआ था। जिसके बाद से हर साल 31 मई को तंबाकू के सेवन को रोकने और इससे होने वाली समस्या से जागरूक करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा।